ETV Bharat / state

गया में जाति आधारित जनगणना के पहले दिन मकानों की गिनती शुरू,आश्रय स्थलों की गिनती भी होगी - Caste Based Census Starts In Gaya

Gaya News: गया में जाति आधारित जनगणना की शुरूआत (Caste Based Census Starts In Gaya) हो चुकी है. पहले फेज के मुताबिक जिले के सभी घरों और आश्रय स्थलों को गिना जाएगा. इसके बाद सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन एंट्री भी कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

गया में जाति आधारित गणना
गया में जाति आधारित गणना
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:51 PM IST

गया: बिहार के गया में जाति आधारित गणना के पहले दिन मकानों की गिनती शुरू (Counting Of House Starts In Gaya Census) हो गई है. यह गणना आज से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलने वाला है. इस कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही जारी किए गए विहित प्रपत्रों को प्रगणकों के हाथों से भरा जाएगा. तब सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन एंट्री भी कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मकानों की गणना में मुख्य रूप से उन मकानों को गिना जाएगा. जिनमें अभी लोग रह रहे हों. इन मकानों के पश्चात झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले के साथ सड़कों और बांधों पर आश्रय स्थल बनाकर रहने वाले लोगों की गिनती की जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में प्रगणकों की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar : 'कर्नाटक मॉडल' अपनाएंगे नीतीश, उपजातियां हैं बड़ी चुनौती

गया में जाति आधारित गणना शुरू: जिले में मकानों की गिनती और आबादी के गिनती के लिए प्रगणकों की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई है. इस प्रकार से यहां प्रगणकों के अनुपात में सुपरवाइजर भी बनाए गए हैं. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम (Gaya DM Dr Tyagrajan SM) के साथ सह प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी के द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चांद चौरा, रामसागर, गायत्री मंदिर के पास कर्मियों द्वारा गणना कार्य का जायजा लिया गया. उन्होंने उपस्थित प्रगणकों से नजरी नक्शा की मांग किया. इसपर उपस्थित प्रगणक ने बताया कि गया में आज कुल 35 घरों का सर्वे किया गया है. सभी घरों का नामांकन कर लिया गया है. इस क्षेत्र में कुल 150 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य मिला है.

"घरों के गणना के साथ-साथ विहित प्रपत्र को भी साथ-साथ भरे और इसके साथ नजरी नक्शा बनाते हुए चलें. गया का शहरी क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है. इसके लिए गणना कार्य में पर्यवेक्षण और सहायता हेतु हर वार्ड में सेविका-सहायिका को भी गणना कार्य में लगवाने का निर्देश दे दिया है".- डॉ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी


किट सामग्री संबंधित जानकारी दी: इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गणना कर्मियों से गणना कार्य में मदद के लिए किट सामग्री का भी जानकारी लिया. उन्होंने यह भी जानकारी ली कि किट में कौन-कौन से सामान दिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि गणना कार्य में कोई समस्या ना हो. इसके लिए वार्ड वार मास्टर ट्रेनर भी उपलब्ध कराएं. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत समाधान किया जा सके. इस मौके पर नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम के सफाई पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- ...तो इसलिए हो रही है 'जातिगत जनगणना' की मांग! किसे होगा नफा, कौन उठाएगा नुकसान.. जानिए सब कुछ

गया: बिहार के गया में जाति आधारित गणना के पहले दिन मकानों की गिनती शुरू (Counting Of House Starts In Gaya Census) हो गई है. यह गणना आज से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलने वाला है. इस कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही जारी किए गए विहित प्रपत्रों को प्रगणकों के हाथों से भरा जाएगा. तब सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन एंट्री भी कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मकानों की गणना में मुख्य रूप से उन मकानों को गिना जाएगा. जिनमें अभी लोग रह रहे हों. इन मकानों के पश्चात झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले के साथ सड़कों और बांधों पर आश्रय स्थल बनाकर रहने वाले लोगों की गिनती की जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में प्रगणकों की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar : 'कर्नाटक मॉडल' अपनाएंगे नीतीश, उपजातियां हैं बड़ी चुनौती

गया में जाति आधारित गणना शुरू: जिले में मकानों की गिनती और आबादी के गिनती के लिए प्रगणकों की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई है. इस प्रकार से यहां प्रगणकों के अनुपात में सुपरवाइजर भी बनाए गए हैं. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम (Gaya DM Dr Tyagrajan SM) के साथ सह प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी के द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चांद चौरा, रामसागर, गायत्री मंदिर के पास कर्मियों द्वारा गणना कार्य का जायजा लिया गया. उन्होंने उपस्थित प्रगणकों से नजरी नक्शा की मांग किया. इसपर उपस्थित प्रगणक ने बताया कि गया में आज कुल 35 घरों का सर्वे किया गया है. सभी घरों का नामांकन कर लिया गया है. इस क्षेत्र में कुल 150 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य मिला है.

"घरों के गणना के साथ-साथ विहित प्रपत्र को भी साथ-साथ भरे और इसके साथ नजरी नक्शा बनाते हुए चलें. गया का शहरी क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है. इसके लिए गणना कार्य में पर्यवेक्षण और सहायता हेतु हर वार्ड में सेविका-सहायिका को भी गणना कार्य में लगवाने का निर्देश दे दिया है".- डॉ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी


किट सामग्री संबंधित जानकारी दी: इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गणना कर्मियों से गणना कार्य में मदद के लिए किट सामग्री का भी जानकारी लिया. उन्होंने यह भी जानकारी ली कि किट में कौन-कौन से सामान दिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि गणना कार्य में कोई समस्या ना हो. इसके लिए वार्ड वार मास्टर ट्रेनर भी उपलब्ध कराएं. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत समाधान किया जा सके. इस मौके पर नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम के सफाई पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- ...तो इसलिए हो रही है 'जातिगत जनगणना' की मांग! किसे होगा नफा, कौन उठाएगा नुकसान.. जानिए सब कुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.