गया (बेलागंज): पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद बेलागंज निवासी सरकार और प्रशासन के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग हर दिन सरकारी नियमों का उल्लंघन कर बाजारों और सड़कों पर भीड़ लगा रहे हैं. जबकि बेलागंज थाना परिसर, सरकारी अस्पताल के बाद प्रखंड मुख्यालय होते हुये कोरोना संक्रमण ने तेज गति से ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन
बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और चाकन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले एक सप्ताह से रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरूआत की गयी है. जिसमें एक सप्ताह के अंदर लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लेकिन यहां के लोग हैं कि मनाने को तैयार ही नही हैं. इस समय बेलागंज बाजार का नजारा आम दिनों से भी बदतर है. सरकार की ओर से जारी निर्देशों को भूलकर लोग मास्क के इस्तेमाल के बिना सड़कों पर निकल रहे हैं.
लोग नहीं बरत रहे सतर्कता
सरकार का निर्देश एक तरफ और आम लोगों की लापरवाही एक तरफ है. जो संभवता बड़ी समस्या का कारण बन सकती है. बेलागंज में कोरोना पोजेटिव मरीजों के मिलने के बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. बाजार में जिस प्रकार से लोगों की भीड़ और दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. वह लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं.
जिला प्रशासन बना मूकदर्शक
वहीं, ऐसी परिस्थितियों में भी स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है. बेलागंज में तेज गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. लेकिन पिछले पन्द्रह दिनों से यहां की सड़क पर एक भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखाई दिए हैं. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस अपना कोरम पूरा करते हुये दिनभर में दो तीन बार बाजार में घूमती है. पुलिस की गाड़ी को आते देख दुकानदार अपना शटर गिरा लेते हैं और जाने के बाद फिर से उठा लेते हैं.