गया: बिहार के गया में 4 विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है. इस बीच जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिले में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिलेवासी अपने घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग जरूर करें. सामाजिक दूरी का भी पालन करें. इसके साथ ही कोविड के जो भी प्रोटोकॉल है, उसे पूरी तरह पालन करें. वहीं, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने वालों का कोविड जांच कराना आवश्यक है. (Corona test mandatory before meeting Dalai Lama)
पढ़ें- गया में कोरोना विस्फोट, चार विदेशी मिले पॉजिटिव.. 29 दिसंबर से है दलाई लामा का प्रवचन
हवाई अड्डे पर यात्रियों की हो रही है जांच: जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजरों की रैंडमली जांच की जा रही है. इसके तहत 23 दिसंबर 2022 को 01 व्यक्ति जो बैंकॉक से आए थे, वह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनके समूह के 27 लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच कराया गया था, उसमें दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले. इसके अलावा म्यानमार से आने वाले व्यक्तियों में 2 पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों में से 1 व्यक्ति की पुनः जांच की गई, जिनमें वह निगेटिव पाया गया. व्यक्ति दिल्ली चले गए. शेष लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और सभी स्वस्थ हैं. सभी लोगों को किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया है.
"गया एयरपोर्ट में इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट के पैसेंजरों की रैंडम जांच की जा रही है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने वालों का कोविड जांच कराना आवश्यक है. किसी प्रकार से पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. सतर्कता बरतने की आवश्यकता है."-डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी
दलाई लामा से मिलने से पहले होगी कोरोना सैंपल की जांच: इसी क्रम में 25 दिसंबर को रैंडम 96 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला. जिला प्रशासन द्वारा तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने आरटीपीसीआर जांच काउंटर स्थापित किया गया है. दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि महा पावन दलाई लामा जी से मिलने वाले लोगों को मिलने के पहले अवश्य सैंपल जांच करावें.
पैनिक होने की जरूरत नहीं, सतर्कता बरतें: जिला पदाधिकारी ने कहा कि दलाई लामा के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोग-श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील है कि मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें. किसी प्रकार से पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.