गया: जिले के बाराचट्टी थाना गेट के पास वाहन जांच के दौरान 11 जून को 23 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया गया था. इसमें सहचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए स्थानीय थाना कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था, जिसमें 16 पुलिसकर्मियों का रैंडम रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
दरअसल 11 जून को बाराचट्टी थाना गेट के सामने वाहन जांच के दौरान तेल टैंकर के चालक एवं सहचालक को 23 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए चालक एवं सहचालक को जेल जाने से पूर्व स्वाब जांच मगध मेडिकल गया में की गई थी. जांच में पटना के रहने वाला वाहन सहचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
मामले की जानकारी जैसे ही बाराचट्टी पहुंची, लोगों मे भय का माहौल कायम हो गया था. वहीं गिरफ्तारी से लेकर बाराचट्टी थाने के 16 पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकली. इससे स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है.