ETV Bharat / state

गयाः शेरघाटी जेल में बंद एक कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

शेरघाटी जेल में बंद एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से उसे गया स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही उसके कंट्रैक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:26 AM IST

गयाः शेरघाटी जेल में बंद एक कैदी का बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय इस बंदी को 17 जून को शेरघाटी जेल लाया गया था. शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बंदी को जेल भेजे जाने से पूर्व 17 जून को गया में कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया था.

शेरघाटी जेल का एक कैदी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंदी को गया स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके कंटैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस किया जा रहा है. कोविड सेंटर के प्रभारी के मुताबिक जेल में हफ्ते भर के भीतर उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनका भी कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया जाना है.

उपकारा को मगध प्रमंडल का क्वॉरेंटाइन जेल घोषित
बता दें कि गया जिले के शेरघाटी में मोरहर नदी के किनारे स्थित उपकारा को मगध प्रमंडल का क्वॉरेंटाइन जेल घोषित किया गया है. जिसके कारण कोरोना काल में मगध प्रमंडल के पांचों जिलों से गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में रखने के लिए शेरघाटी लाया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भरोसेमंद उपाय
वहीं, शेरघाटी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने कहा कि यह सामान्य-सी बात है. पिछले हफ्ते भी एक बंदी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मगर चंद दिनों के आइसोलेशन के बाद वह ठीक होकर घर चला गया है. जेलकर्मियों की मानें तो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यहां भरोसेमंद उपाय किए गए हैं.

गयाः शेरघाटी जेल में बंद एक कैदी का बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय इस बंदी को 17 जून को शेरघाटी जेल लाया गया था. शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बंदी को जेल भेजे जाने से पूर्व 17 जून को गया में कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया था.

शेरघाटी जेल का एक कैदी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंदी को गया स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके कंटैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस किया जा रहा है. कोविड सेंटर के प्रभारी के मुताबिक जेल में हफ्ते भर के भीतर उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनका भी कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया जाना है.

उपकारा को मगध प्रमंडल का क्वॉरेंटाइन जेल घोषित
बता दें कि गया जिले के शेरघाटी में मोरहर नदी के किनारे स्थित उपकारा को मगध प्रमंडल का क्वॉरेंटाइन जेल घोषित किया गया है. जिसके कारण कोरोना काल में मगध प्रमंडल के पांचों जिलों से गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में रखने के लिए शेरघाटी लाया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भरोसेमंद उपाय
वहीं, शेरघाटी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने कहा कि यह सामान्य-सी बात है. पिछले हफ्ते भी एक बंदी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मगर चंद दिनों के आइसोलेशन के बाद वह ठीक होकर घर चला गया है. जेलकर्मियों की मानें तो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यहां भरोसेमंद उपाय किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.