गया: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार को 2021-22 का बजट पेश किया. बजट को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है. गया और बोधगया के विकास के लिए कुछ नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें- बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी
किसान और गरीब विरोधी है बजट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मगध प्रमंडल के प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि बजट किसान और गरीब विरोधी है. कृषि के लिए केवल 2.5% राशि दी गई है. यह किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने के लिए कोई उपाए नहीं किए गए. उद्योग स्थापित करने, बंद चीनी मील चालू करने और हैंडलूम व पावरलूम उद्योग के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया.
विजय कुमार ने कहा कि गया को नीतीश कुमार ने शुरू से अनदेखा किया है. गया और बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. इसके बाद भी इसके विकास के लिए कोई योजना या राशी की घोषणा नहीं की गई. बिहार सरकार को गया को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहिए.