गया: बिहार विधानसभा चुनाव के सारी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जीते हुए प्रत्याशी खुशी में पटाखे फोड़ रहे है. वहीं हारे हुए प्रत्याशी ने हार की ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे है. गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अखोरी ओंकारनाथ ने अपनी हार की ठीकरा चुनाव आयोग की अपारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए है.
प्रेम कुमार ने आठवीं बार जीत हासिल की
दरअसल, गया टाउन विधानसभा से लगातार आठवीं बार प्रेम कुमार ने जीत हासिल किया है. प्रेम कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी अखोरी ओंकारनाथ को शिकस्त दी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने हार का ठीकरा गुरुवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग और छोटे व निर्दलीय प्रत्याशियों पर फोड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी अखोरी ओंकारनाथ ने कहा प्रेम कुमार को पिछले बार 66 हजार वोट मिला था. इस बार 66 हजार के आसपास मत मिले है. मुझे पिछले बार के महागठबंधन के उम्मीदवार से ज्यादा मत मिले है. प्रेम कुमार की जीत एनडीए में जेडीयू की रहने के वजह से हुआ है.
हार का कारण निर्दलीय प्रत्याशियों वोट न मिलना
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा मेरी हार का एक कारण यह था कि छोटे और निर्दलीय प्रत्याशियों को वोट मिला ही नहीं, 2015 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को अच्छी खासी मत मिले थे. इस बार छोटे और निर्दलीय प्रत्याशियों धराशायी हो गए. जिसके वजह से बीजेपी को जीत मिल गई है.
निर्वाचन आयोग पर लगा आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी अखोरी ओंकारनाथ ने कहा कि मुझे चुनाव हरवाने में चुनाव आयोग का बड़ा हाथ रहा है. जिला निर्वाचन आयोग पारदर्शिता के तहत मतगणना नहीं करवाया है. मेरे बार- बार मांग करने पर भी पोस्टल बैलेट पेपर को नहीं दिखाया गया. सैकड़ों बैलेट पेपर को अमान्य करार कर दिया गया. पूरा मतगणना प्रक्रिया अपारदर्शिता की तहत किया गया है.