गया: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव (Cooperative Minister Surendra Yadav) अपने वक्तव्यों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ताजा मामला नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य और जदयू की बिहार प्रदेश सचिव से जुड़ा हुआ है. दरअसल मंत्री जी के एक भाषण का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके द्वारा पार्टी के प्रदेश सचिव के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गयी है. इस टिप्पणी से आहत होकर महिला नेता ने महिला आयोग में शिकायत करते हुए मंत्री डॉ. सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: रामनवमी के दौरान हुआ विवाद मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा, दोनों पक्षों ने गले मिलकर खत्म किए गिले शिकवे
महिला नेता ने मंत्री के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत: महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महिला नेता से मिलकर उनकी बातों को सुना और उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया.
"हम नीतीश सरकार से सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करते हैं. इस तरह का बयान देना नारी शक्ति का अपमान है. सहकारिता मंत्री का बयान यह दर्शाता है कि वर्ष 2005 के पहले वाला जंगलराज फिर से शुरू हो गया है. इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने के बाद भी राजद का शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. यह आने वाले जंगलराज की ओर इशारा करता है. इस मामले को लेकर पटना में पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही राज्यव्यापी आंदोलन भी चलाया जाएगा."- ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय जनता दल
मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप: जिला परिषद सदस्य सह प्रदेश सचिव महिला जदयू ने इस संबंध में कहा कि, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में हमारे ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई. मंत्री के द्वारा यह कहा गया कि हम क्षेत्र में दिल्ली से आकर हाफ पैंट और टी-शर्ट में घूम कर वोट को बटोर ले गए. हमारे क्षेत्र के लोग जानते हैं कि हमारा पहनावा, हमारी बोली और हमारा व्यवहार किस तरह है?
"बेवजह इस तरह की टिप्पणी कर हमारी भावना को ठेस पहुंचाई गई है. जो मंत्री खुलेआम इस तरह की टिप्पणी करें, वह पीछे में महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार करता होगा? यह सोचने वाली बात है. इस मामले को लेकर हम लोगों ने महिला आयोग में शिकायत की है. साथ ही न्यायालय में भी मामला दर्ज कराया है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मंत्री के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाए."- महिला नेता