गया: मौसम विभाग ने गया में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गया के निजी और सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. अगले 16 जनवरी तक के लिए बंदी की गई है. गया में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. वहीं, कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति की आशंका है. इधर, जानकारी के अनुसार जिले के परैया प्रखंड में कुछ छात्राओं को ठंड लगी. हालांकि इलाज के बाद अब उनकी स्थिति बेहतर हो गई है.
20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा: गया में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के आलोक में गया में कक्षा 8 तक की स्कूलों में बंदी कर दी गई है. आगामी 16 जनवरी के लिए यह बंदी की गई है. इसे लेकर गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को निर्देशित किया है.
कोल्ड डे ओर कोल्ड वेव जैसी स्थिति: मौसम विभाग के अनुसार गया में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. अगले तीन दिनों तक ऐसी ही पछुआ हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने 12 से 15 जनवरी के बीच बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बनने की आशंका जताई है. वहीं, गया में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा के बहने के कारण जिले में मौसम विभाग ने अलर्ट किया है.
छात्रों को ठंड लगी लेकिन स्थिति बिल्कुल ठीक: वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई है कि कन्या मध्य विद्यालय मंगरावा परैया में प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय में सुबह 10:45 पर टाइमिंग के पहले ही बच्चों को अपने विद्यालय में उपस्थित कर दिए थे, जिसके कारण कुछ बच्चों को ठंड लगने की सूचना प्राप्त हुई. बच्चे अब बिल्कुल ठीक हैं. उनका त्वरित गति से स्थानीय अस्पताल में समुचित इलाज करवाया गया. अब बच्चे अपने घरों को चले गए हैं. उक्त प्रधानाध्यापक के लापरवाही को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है.
आठवीं तक के स्कूल बंद: मौसम विभाग के अलर्ट के आलोक में 16 जनवरी तक के लिए आठवीं तक स्कूलों में बंदी रहेगी. वहीं नवमी से ऊपर की कक्षाओं तक के स्कूल 9:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किये जा सकेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. अगले तीन दिन तक ऐसी ही पछुआ हवा चल सकती है.
"12 से 15 जनवरी के बीच कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति की आशंका है. ठंड और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आगामी 16 जनवरी तक के लिए आठवीं तक की कक्षा वाले स्कूलों को बंद कर दिया गया है"- डॉ. त्याग राजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया
ये भी पढ़ें:
गया में ठंड का सितम, कोहरे में लिपटा जिला, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
बिहार में 15 जनवरी तक कपकपाती ठंड का अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
बिहार में 4 दिनों के अंदर ठंड से 2 छात्रों की मौत, कई बीमार, इन जिलों में स्कूल का टाइम बदला
ठंड को करो बाय बाय, मार्केट में आ गया रजाई बनाने का ये देसी जुगाड़, देखें VIDEO