ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने वर्चुअल संवाद में JDU कार्यकर्ताओं को गिनाई सरकार की उपलब्धियां - जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा

गया में सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू कार्यकर्ताओं का वर्चुअल संवाद संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गया सहित बिहार के अन्य जिलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया.

गया
गया
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:17 AM IST

गया : शहर के विशार तालाब रोड स्थित एक निजी भवन में जेडीयू कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वर्चुअल संवाद हुआ. इस दौरान जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, उपाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को ध्यान पूर्वक सुना. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गया जिले सहित पूरे बिहार में सरकार द्वारा जनहित में की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से दी.

'सरकार की नीतियों को जन-जन तक है पहुंचाना'
जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 15 सालों में मौका मिलने पर कार्य नहीं किया है. अब वे लोग जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. वैसे लोगों से जनता को आगाह करना है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व के इतिहास को देखा जा सकता है. 15 सालों में जिन लोगों को मौका मिला, उन लोगों ने क्या किया? वर्तमान नीतीश सरकार ने 15 सालों में जो कार्य किया है. वह देखा जा सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं'
विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार ने जनहित की कई योजनाओं को दिया है. जिसका लाभ आम जनता से लेकर सभी वर्ग के लोग उठा रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बूथ और पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को बताना है, ताकि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी समझ रही है कि आम लोगों की सुरक्षा किसके हाथों में है, जो गलती जनता पूर्व में कर चुकी है. अब वह दुबारा करने वाले नहीं है और दिग्भ्रमित करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.

गया : शहर के विशार तालाब रोड स्थित एक निजी भवन में जेडीयू कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वर्चुअल संवाद हुआ. इस दौरान जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, उपाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को ध्यान पूर्वक सुना. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गया जिले सहित पूरे बिहार में सरकार द्वारा जनहित में की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से दी.

'सरकार की नीतियों को जन-जन तक है पहुंचाना'
जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 15 सालों में मौका मिलने पर कार्य नहीं किया है. अब वे लोग जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. वैसे लोगों से जनता को आगाह करना है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व के इतिहास को देखा जा सकता है. 15 सालों में जिन लोगों को मौका मिला, उन लोगों ने क्या किया? वर्तमान नीतीश सरकार ने 15 सालों में जो कार्य किया है. वह देखा जा सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं'
विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार ने जनहित की कई योजनाओं को दिया है. जिसका लाभ आम जनता से लेकर सभी वर्ग के लोग उठा रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बूथ और पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को बताना है, ताकि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी समझ रही है कि आम लोगों की सुरक्षा किसके हाथों में है, जो गलती जनता पूर्व में कर चुकी है. अब वह दुबारा करने वाले नहीं है और दिग्भ्रमित करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.