ETV Bharat / state

NDA प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने टिकारी पहुंचे CM नीतीश, बोले- 15 सालों में हुआ विकास - सीएम नीतीश की जनसभा

आगामी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.

gaya
gaya
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:29 PM IST

गया(टिकारी): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में वोट करने की अपील की. मौके पर सीएम नीतीश ने क्षेत्र सहित सूबे का समग्र विकास करने का वादा किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए गया की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीत दिलाने को कहा. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, सांसद सुशील सिंह, प्रत्याशी अनिल कुमार सहित अन्य लोगों के लिए वोट मांगे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए समर्थित प्रत्याशी अनिल कुमार को विजयी कराकर सदन भेजें और तीसरी बार एनडीए की सरकार बनायें.

लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सीएम का कार्यक्रम टिकारी स्थित चिल्ड्रन पार्क में आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अशोक चौधरी हवाई मार्ग से पहुंचे. जहां एनडीए नेताओं ने उनका स्वागत किया. एनडीए नेताओं की ओर से उन्हें भगवान श्रीराम की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीते दस वर्षों में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा की सुविधा बहाल की और सूबे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. अल्पसंख्यक, महिलाओं, अतिपिछड़ा, महादलित को आरक्षण देने का कार्य किया. तीसरी बार सरकार बनने पर उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प देने, नई नई तकनीकों का प्रशिक्षण देने, गांव शहर की सफाई, निर्धन परिवारों को फ्लैट, वृद्धजनों के लिए आवासन की सुविधा सहित स्त्री और पुरुष सब मिलकर राज्य का विकास करने की बात कही.

नीतीश को सूबे की 12 करोड़ जनता की चिंता- सुशील सिंह
मौके पर औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हमारा एजेंडा विकास है. हम विकास करते हैं और विकास के लिए आपका आशीर्वाद मांगते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूबे के 12 करोड़ की जनता की चिंता हमेशा रहती है. एक बार फिर विकास के लिए वोट करें और हम सब ने जो सेवा करने का प्रण लिया उसे पूरा करने दें. प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों ने मिल कर टिकारी का विकास किया है. लोकसभा चुनाव के समय टिकारी की जनता ने मेरे समर्थन में क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में का नारा जो दिया था उसे फिर से कर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया.

राजद सत्ता में आई तो अपहरण उद्योग चालू होगा- जीतनराम मांझी
मगही भाषा में जन सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि ‘बड़ी चर्चा हे कि दस लाख नौकरी देतन जो झूठे के जवान के भरमाबे में लगल हई. अप्पन गुरुदण्ड फैला के समाज के भ्रमित करल चाहित हो. हमनी पे अप्पन मेहनत आउ मोदी जी के छत्रछाया हे. नौकरी तो देतन लेकिन अपहरण उद्योग फिर से चालू हो जइतो.’ मांझी ने कहा कि सात निश्चय 2 में नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग से हर खेत को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. हम सब मिलकर किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खाली झूठु के मोदी के हनुमान है हल्ला करह हो आउ भरम फैलाबे के काम करह हो.’ सूबे के विकास पुरुष नीतीश कुमार है और टिकारी के अनिल कुमार है.

'सदन में भेजकर पुनः जनसेवा का मौका दें'
जन सभा को संबोधित करते हुए टिकारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि एक बार पुनः वोट देकर जीत दिलाये और जन सेवा का मौका दें. नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र का विकास होगा. हर समय हार के बावजूद भी क्षेत्र के लोगो का सेवा किया हूं. नीतीश कुमार जब-जब चुनावी सभा में आये है हमारी जीत हुई है. आप सब भी एक बार वोट देकर सदन भेजने का काम करें.

गया(टिकारी): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में वोट करने की अपील की. मौके पर सीएम नीतीश ने क्षेत्र सहित सूबे का समग्र विकास करने का वादा किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए गया की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीत दिलाने को कहा. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, सांसद सुशील सिंह, प्रत्याशी अनिल कुमार सहित अन्य लोगों के लिए वोट मांगे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए समर्थित प्रत्याशी अनिल कुमार को विजयी कराकर सदन भेजें और तीसरी बार एनडीए की सरकार बनायें.

लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सीएम का कार्यक्रम टिकारी स्थित चिल्ड्रन पार्क में आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अशोक चौधरी हवाई मार्ग से पहुंचे. जहां एनडीए नेताओं ने उनका स्वागत किया. एनडीए नेताओं की ओर से उन्हें भगवान श्रीराम की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीते दस वर्षों में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा की सुविधा बहाल की और सूबे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. अल्पसंख्यक, महिलाओं, अतिपिछड़ा, महादलित को आरक्षण देने का कार्य किया. तीसरी बार सरकार बनने पर उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प देने, नई नई तकनीकों का प्रशिक्षण देने, गांव शहर की सफाई, निर्धन परिवारों को फ्लैट, वृद्धजनों के लिए आवासन की सुविधा सहित स्त्री और पुरुष सब मिलकर राज्य का विकास करने की बात कही.

नीतीश को सूबे की 12 करोड़ जनता की चिंता- सुशील सिंह
मौके पर औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हमारा एजेंडा विकास है. हम विकास करते हैं और विकास के लिए आपका आशीर्वाद मांगते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूबे के 12 करोड़ की जनता की चिंता हमेशा रहती है. एक बार फिर विकास के लिए वोट करें और हम सब ने जो सेवा करने का प्रण लिया उसे पूरा करने दें. प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों ने मिल कर टिकारी का विकास किया है. लोकसभा चुनाव के समय टिकारी की जनता ने मेरे समर्थन में क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में का नारा जो दिया था उसे फिर से कर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया.

राजद सत्ता में आई तो अपहरण उद्योग चालू होगा- जीतनराम मांझी
मगही भाषा में जन सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि ‘बड़ी चर्चा हे कि दस लाख नौकरी देतन जो झूठे के जवान के भरमाबे में लगल हई. अप्पन गुरुदण्ड फैला के समाज के भ्रमित करल चाहित हो. हमनी पे अप्पन मेहनत आउ मोदी जी के छत्रछाया हे. नौकरी तो देतन लेकिन अपहरण उद्योग फिर से चालू हो जइतो.’ मांझी ने कहा कि सात निश्चय 2 में नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग से हर खेत को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. हम सब मिलकर किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खाली झूठु के मोदी के हनुमान है हल्ला करह हो आउ भरम फैलाबे के काम करह हो.’ सूबे के विकास पुरुष नीतीश कुमार है और टिकारी के अनिल कुमार है.

'सदन में भेजकर पुनः जनसेवा का मौका दें'
जन सभा को संबोधित करते हुए टिकारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि एक बार पुनः वोट देकर जीत दिलाये और जन सेवा का मौका दें. नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र का विकास होगा. हर समय हार के बावजूद भी क्षेत्र के लोगो का सेवा किया हूं. नीतीश कुमार जब-जब चुनावी सभा में आये है हमारी जीत हुई है. आप सब भी एक बार वोट देकर सदन भेजने का काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.