गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे. सीएम यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यकर्म में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता देख नीतीश कुमार ने लोगों को दूरी बनाकर रखने की सलाह दी.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने निजी सचिव हरिद्वार प्रसाद के बेटे की शादी के बादी वर-वधु स्वागत समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यह कार्यक्रम एक निजी होटल में रखा गया था. नीतीश कुमार के आने से पहले कोरोना गाइड लाइन का ख्याल रखते हुए कुर्सियों को 2 गज की दूरी पर रखी गई थी. लेकिन जैसे ही सीएम का आगमन होता है. जेडीयू नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए उनकी ओर लपक पड़ते हैं. सीएम के लाख मना करने पर भी पार्टी कार्यकर्ता नहीं मानते हैं.
सीएम ने दी दूरा बनाए रखने की सलाह
सीएम वर-वधु को आशिर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे है. वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन सीएम के साथ एक तस्वीर की ललक यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा देती है. नीतीश कुमार जब वापस जाने लगते हैं तो जेडीयू वर्करों की फोज उन्हें घेर लेती है. यह सब देख सीएम कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि थोड़ी दूरी बना कर रखें.