ETV Bharat / state

सद्भावना की मिसालः व्हाट्सएप की मदद से ईद का कपड़ा मुफ्त में पहुंचा रहा गया का दुकानदार - गया

रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को हिन्दू, सिख समुदाय के लोग सेहरी व इफ्तार के लिए सामग्री दे रहे हैं. वहीं, ईद में नए कपड़ो की जरुरत एक कपड़ा दुकानदार मुफ्त में मुस्लिम समुदाय के गरीब को देकर पूरी कर रहे हैं.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:08 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST

गयाः कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू है. इस दौरान गरीबो से रोजगार छीन गया है. सबसे ज्यादा तकलीफ मुस्लिम समुदाय के गरीबों को हो रहा है. पर्व के दौरान जेब में एक रुपया तक नहीं है. ऐसे मुस्लिम समुदाय के गरीबो के ईद में कपड़ा देने का काम एक कपड़ा दुकानदार कर रहा है. जो मुफ्त में मुस्लिम समुदाय गरीबो को ईद में नए कपड़े पहनने के लिए दे रहा है.

शहर के चंदौती मोड़ पर स्थित कपड़ा दुकान मालिक राजू रंजन ने बताया कि लॉक डाउन में बहुत लोग बेरोजगार हो गए. खासकर मजदूर को खाने के लाले पड़े हैं. ऐसे में रमजान के पाक माह के बाद ईद आ गया. जब गरीब लोगों के पास खाने के लिए नहीं है तो ईद के लिए नए कपड़े कहां से खरीदेंगे. ऐसे में राजू रंजन ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मदद करने का मैसेज फैलाया.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को पसंदीदा कपड़ा दे रहे राजू

राजू रंजन ने एक मैसेज टाइप कर ग्रुप में पोस्ट किया. जिसमें कहा गया कि जिन गरीब मुस्लिम परिवार के पास कपड़े लेने के लिए पैसे नहीं है वो उनसे संपर्क करें. दुकानदार के मुताबिक सोशल मीडिया के सभी ग्रुप में अपना मैसेज वायरल कर दिया. एक से दो दिन में लोगो का फोन आने लगा. रंजन उनसे साइज पूछकर कपड़ा पसंद करने के लिए व्हाट्सएप पर फोटो भेजते हैं. वहीं, पसंद आने पर कपड़े को उनके घर तक पहुंचाते हैं. राजू रंजन अब तक सैकड़ों लोगो तक मदद पहुचा चुके हैं.

gaya
व्हाट्सएप से पसंदीदा कपड़े दिखाते राजू

गयाः कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू है. इस दौरान गरीबो से रोजगार छीन गया है. सबसे ज्यादा तकलीफ मुस्लिम समुदाय के गरीबों को हो रहा है. पर्व के दौरान जेब में एक रुपया तक नहीं है. ऐसे मुस्लिम समुदाय के गरीबो के ईद में कपड़ा देने का काम एक कपड़ा दुकानदार कर रहा है. जो मुफ्त में मुस्लिम समुदाय गरीबो को ईद में नए कपड़े पहनने के लिए दे रहा है.

शहर के चंदौती मोड़ पर स्थित कपड़ा दुकान मालिक राजू रंजन ने बताया कि लॉक डाउन में बहुत लोग बेरोजगार हो गए. खासकर मजदूर को खाने के लाले पड़े हैं. ऐसे में रमजान के पाक माह के बाद ईद आ गया. जब गरीब लोगों के पास खाने के लिए नहीं है तो ईद के लिए नए कपड़े कहां से खरीदेंगे. ऐसे में राजू रंजन ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मदद करने का मैसेज फैलाया.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को पसंदीदा कपड़ा दे रहे राजू

राजू रंजन ने एक मैसेज टाइप कर ग्रुप में पोस्ट किया. जिसमें कहा गया कि जिन गरीब मुस्लिम परिवार के पास कपड़े लेने के लिए पैसे नहीं है वो उनसे संपर्क करें. दुकानदार के मुताबिक सोशल मीडिया के सभी ग्रुप में अपना मैसेज वायरल कर दिया. एक से दो दिन में लोगो का फोन आने लगा. रंजन उनसे साइज पूछकर कपड़ा पसंद करने के लिए व्हाट्सएप पर फोटो भेजते हैं. वहीं, पसंद आने पर कपड़े को उनके घर तक पहुंचाते हैं. राजू रंजन अब तक सैकड़ों लोगो तक मदद पहुचा चुके हैं.

gaya
व्हाट्सएप से पसंदीदा कपड़े दिखाते राजू
Last Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.