ETV Bharat / state

गया: भूमि विवाद में दबंगों ने मासूम के नाखून को पिलास से उखाड़ा - land dispute

गया में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 7, 2020, 10:43 AM IST

गया: कोरोना महामारी के बीच जिले में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के एक घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया. इन दबंगों ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा. हैवानियत की सभी हद पार करते हुए दबंगों ने 9 महीने के बच्चे की हाथ की उंगलियों का नाखून पिलास से उखाड़ दिया. सभी घायलों का इलाज शहर में स्थित जेपीएन अस्पताल में किया जा रहा है.

क्या है मामला
घटना के बारे में पीड़ित सुनीता ने बताया कि मैं अपने मायके आयी थी, बीती रात गांव के दबंग व्यक्ति ने जमीन बेचने को लेकर रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट की. सबसे पहले मुझे मारा. उस वक्त घर में कोई नहीं था, फिर सबके आने पर दबंगों ने सभी को मारा. साथ ही मेरे दोनों बच्चों को पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट में लग गयी. वहीं, 9 महीने के बच्चे के नाखून को पिलास से उखाड़ दिया. सुनीता ने बताया कि वो लोग शराब के नशे में थे. हमलोग उनके सामने बेबस थे.

देखें वीडियो.

रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
वहीं, पीड़ित के भाई मनोज यादव ने बताया कि एक जमीन का विवाद था. आपस में दोनों पक्ष में समझौता हो गया था, उसके बावजूद गांव के दबंग लोग रंगदारी मांग रहे थे, रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने हमलोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. लेकिन वहां इलाज नहीं हुआ, उसके बाद हम जेपीएन अस्पताल में इलाज के लिए आये.

प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन
वहीं, इस मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में अरविंद यादव, संतोष यादव और भोला यादव में झगड़ा हो गया. दोनों गुट में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी क्रम में एक महिला, 9 महीने का बच्चे भी घायल हुआ है. इसमें बच्चे को गंभीर चोट आई है. मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

गया: कोरोना महामारी के बीच जिले में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के एक घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया. इन दबंगों ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा. हैवानियत की सभी हद पार करते हुए दबंगों ने 9 महीने के बच्चे की हाथ की उंगलियों का नाखून पिलास से उखाड़ दिया. सभी घायलों का इलाज शहर में स्थित जेपीएन अस्पताल में किया जा रहा है.

क्या है मामला
घटना के बारे में पीड़ित सुनीता ने बताया कि मैं अपने मायके आयी थी, बीती रात गांव के दबंग व्यक्ति ने जमीन बेचने को लेकर रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट की. सबसे पहले मुझे मारा. उस वक्त घर में कोई नहीं था, फिर सबके आने पर दबंगों ने सभी को मारा. साथ ही मेरे दोनों बच्चों को पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट में लग गयी. वहीं, 9 महीने के बच्चे के नाखून को पिलास से उखाड़ दिया. सुनीता ने बताया कि वो लोग शराब के नशे में थे. हमलोग उनके सामने बेबस थे.

देखें वीडियो.

रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
वहीं, पीड़ित के भाई मनोज यादव ने बताया कि एक जमीन का विवाद था. आपस में दोनों पक्ष में समझौता हो गया था, उसके बावजूद गांव के दबंग लोग रंगदारी मांग रहे थे, रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने हमलोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. लेकिन वहां इलाज नहीं हुआ, उसके बाद हम जेपीएन अस्पताल में इलाज के लिए आये.

प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन
वहीं, इस मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में अरविंद यादव, संतोष यादव और भोला यादव में झगड़ा हो गया. दोनों गुट में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी क्रम में एक महिला, 9 महीने का बच्चे भी घायल हुआ है. इसमें बच्चे को गंभीर चोट आई है. मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Last Updated : May 7, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.