गयाः बिहार के गया में सूदखोर चौकीदार (Chowkidar Taken 50 Thousand For 10 thousand Loan In Gaya) ने एक गरीब महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे हजारों रुपये ऐठ लिए. मामला जिले के वजीरगंज प्रखंड के मीरपुर गांव है, जहां शोभा देवी नाम की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी में चौकीदार से 10 हजार रुपये कर्ज लिए थे. उस कर्ज के बदले सूदखोर ने महिला से 50 हजार रुपये सूद के तौर पर ले लिए और 60 हजार बकाया के नाम पर उसे लगातार परेशान करने लगा. चौकीदार की इस बेइमानी से परेशान अब पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः 30 साल से अपने जिंदा होने का सबूत लिए भटक रही महिला, जमीन के लिए बेटा-बेटी ने किया यह हाल
2 साल पहले की थी बेटी की शादीः दरअसल गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के मीरपुर गांव की रहने वाली शोभा देवी ने 2 साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. उसी दौरान उसने वजीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीदार सतीश यादव (Chowkidar Satish Yadav) से 10 हजार रुपये 5% सूद पर लिया था. महिला ने रुपये लेने के बाद चौकीदार को 50 हजार रुपये लौटा दिए. लेकिन चौकीदार और 60 हजार रुपये बकाया की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर वो लगातार महिला और उसके परिवार वालों को परेशान करने लगा. महिला के घर वालों के साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने अब इसकी शिकायत गया एसएसपी हरप्रीत कौर से की है.
"50 हजार लौटा चुके हैं लेकिन अब चौकीदार 60 हजार रुपये और देने को कह कर रहा है. अपने दिए 10 हजार के कर्ज के बदले 50 हजार वसूल लिए. फिर भी मन नहीं भरा तो 60 हजार की और मांग करने लगा, नहीं देने पर चौकीदार घर के मवेशियों को खोलकर साथ लेकर चला गया. घर में लोगों के साथ मारपीट भी की और सोने के कुछ जेवरात भी ले गए. मवेशी ले गए तो मेरा रोजगार ही चला गया, भूखमरी की नौबत आ गई है. मवेशी दूध देते थे, जिसे बेचकर हमारा परिवार चलता था. हमलोग काफी डरे हुए हैं"- शोभा देवी, पीड़ित
एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहारः महिला ने बताया कि चौकीदार सतीश यादव सूद का पैसा लौटाने के बाद भी 60 हजार और जबरदस्ती मांग रहा है. नहीं देने पर वो घर के आगे बंधे गाय और भैंस को जबरन खोल कर ले गया. इस मामले को लेकर जब परिवार के लोग वजीरगंज थाने गए तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. थक-हारकर गुरुवार को परिवार के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी हरप्रीत कौर को अपनी पीड़ा सुनाई. मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने तुरंत इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष को निर्देश दिए और जांच कर चौकीदार पर कार्रवाई करने की बात कही.