ETV Bharat / state

गया में चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़, निवेशकों के 200 करोड़ लेकर भागी - फर्जीवाड़ा का खुलासा

पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस कंपनी ने लोगों का पैसा डबल करने के नाम 200 करोड़ की उगाही की है.

nnn
nn
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:27 PM IST

गयाः शहर में एक फर्जीवाड़ा कंपनी का कारनामा उजागर हुआ है जो लोगों से पैसा डबल करने का वादा करती थी लेकिन डबल पैसा किसी को नहीं देती थी. कंपनी शर्त और नियमों के हवाला देकर ग्राहकों को टाल देती थी.

मंगलवार को कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ कि ये कंपनी चिट एंड फंड है ये किसी को पैसा नहीं देगी. इसके बाद सैकड़ों ग्राहक और निवेशक कंपनी के खिलाफ थाना पहुंचे.

धोखा खाए पीड़ित लोग
धोखा खाए पीड़ित लोग

अधिक लाभ लेने के लिए निवेशक लगाते थे पैसे
दरअसल पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस कंपनी ने लोगों का पैसा डबल करने के नाम 200 करोड़ की उगाही की है. पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को- ऑपरेटिव सोसायटी निवेशकों से पैसा जमा करवाती थी. निवेशक अधिक लाभ लेने के लिए इस सोसायटी में पैसा लगाते थे.

कंपनी का कागजात दिखाता निवेशक
कंपनी का कागजात दिखाता निवेशक

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साथ जहरीली हवा का खतरा, AQI लेवल 300 के पार

पढ़े लिखे लोग भी कंपनी के झांसे में आए
इस संबंध में एक निवेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास इतने कागजात थे कि उसे देखकर हर कोई झांसा में आ जाये. भारतीय रिजर्व बैंक का पंजीकरण तक उसने दिखाया था. मैं पढ़ा लिखा होकर इसके झांसे में आ गया. हमने अपने पैसा के साथ ही दर्जनों रिश्तेदारों के पैसा भी इसमें निवेश किए हैं. लेकिन अब कंपनी पैसा देने के वक्त हाथ खड़ा कर देती है.

देखें रिपोर्ट

पहले भी लगा है कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन ने आर्थिक मंदी व शर्त-नियम का हवाला देकर निवेशकों और ग्राहकों को पैसा देने से मना कर दिया है. इस कंपनी के खिलाफ पूर्व में भी गया के शेरघाटी थाना में धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है.

गयाः शहर में एक फर्जीवाड़ा कंपनी का कारनामा उजागर हुआ है जो लोगों से पैसा डबल करने का वादा करती थी लेकिन डबल पैसा किसी को नहीं देती थी. कंपनी शर्त और नियमों के हवाला देकर ग्राहकों को टाल देती थी.

मंगलवार को कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ कि ये कंपनी चिट एंड फंड है ये किसी को पैसा नहीं देगी. इसके बाद सैकड़ों ग्राहक और निवेशक कंपनी के खिलाफ थाना पहुंचे.

धोखा खाए पीड़ित लोग
धोखा खाए पीड़ित लोग

अधिक लाभ लेने के लिए निवेशक लगाते थे पैसे
दरअसल पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस कंपनी ने लोगों का पैसा डबल करने के नाम 200 करोड़ की उगाही की है. पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को- ऑपरेटिव सोसायटी निवेशकों से पैसा जमा करवाती थी. निवेशक अधिक लाभ लेने के लिए इस सोसायटी में पैसा लगाते थे.

कंपनी का कागजात दिखाता निवेशक
कंपनी का कागजात दिखाता निवेशक

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साथ जहरीली हवा का खतरा, AQI लेवल 300 के पार

पढ़े लिखे लोग भी कंपनी के झांसे में आए
इस संबंध में एक निवेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास इतने कागजात थे कि उसे देखकर हर कोई झांसा में आ जाये. भारतीय रिजर्व बैंक का पंजीकरण तक उसने दिखाया था. मैं पढ़ा लिखा होकर इसके झांसे में आ गया. हमने अपने पैसा के साथ ही दर्जनों रिश्तेदारों के पैसा भी इसमें निवेश किए हैं. लेकिन अब कंपनी पैसा देने के वक्त हाथ खड़ा कर देती है.

देखें रिपोर्ट

पहले भी लगा है कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि पन्ना क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन ने आर्थिक मंदी व शर्त-नियम का हवाला देकर निवेशकों और ग्राहकों को पैसा देने से मना कर दिया है. इस कंपनी के खिलाफ पूर्व में भी गया के शेरघाटी थाना में धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.