गयाः जिले के पहाड़पुर गांव स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए) के कैम्पस में सेना के बैंड ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुति की. सेना के जवानों ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति की. जिसे सुनने के बाद लोग उत्साहित हो उठे.
सेना के बैंड ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुति की
आर्मी के बैंड पर देशभक्ति गानों को सुनकर बच्चों ने भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की बात कही. ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी के कैम्पस में सेना के बैंड ने देशभक्ति गानों की मनमोहक प्रस्तुति की, साथ ही एक से बढ़कर एक देश भक्ति धुन भी बजाई गई.
बच्चों ने दिया धन्यवाद
इस दौरान स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें पहली बार आर्मी के इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. सेना के जवानों ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर देशभक्ति गानों की प्रस्तुति की. जिसे सुनकर हमें बहुत ही अच्छा लगा. यह हमारे जीवन का पहला अनुभव है. हम भी बड़े होकर सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे. बच्चों ने आर्मी के लोगों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया.