ETV Bharat / state

गया: बिजली के तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - गया में बच्चे की मौत

गया में बिजली के तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि पिछले पांच दिनों से तार गिरा हुआ था. इसके बावजुद इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई.

Child died due to electric wire shock in gaya
बिजली के तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:24 PM IST

गया: जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. क्षेत्र के कलदासपुर गांव में 13 वर्षीय बच्चे की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है.

पांच दिनों से गिरा था तार
मिली जानकारी के अनुसार कलदासपुर गांव में दबंग व्यक्ति ने बिजली के पोल से अपने खेत तक तीन फेज के नंगे तार को अवैध तरीके से लगाया था. हाल में हुई बारिश में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. गांव वालों के बार-बार बोलने के बाद भी दबंग व्यक्ति ने उसकी मरम्मत नहीं करवायी. जिसकी वजह से तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है बिजली विभाग की मिलीभगत से अवैध तरीके से तार को खेत तक ले जाया गया था. पिछले पांच दिनों से तार गिरा हुआ था. इसके बावजूद इसके मरम्मत नहीं करवाई गई.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: माधव आनंद ने की रालोसपा के सभी कार्यकर्ताओं से जनता कर्फ्यू में सम्मिलित होने की अपील

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
परिजनों ने कहा कि पिछले पांच दिनों से तार गिरा हुआ था. इसके बावजुद इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई. जिसकी वजह से उनका बेटा उस तार की चपेट में आ गया. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मेरे बेटे के साथ दो जानवरों की भी मौत हो चुकी है. इस मामले में चंदौती थाना के सिपाही ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गया: जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. क्षेत्र के कलदासपुर गांव में 13 वर्षीय बच्चे की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है.

पांच दिनों से गिरा था तार
मिली जानकारी के अनुसार कलदासपुर गांव में दबंग व्यक्ति ने बिजली के पोल से अपने खेत तक तीन फेज के नंगे तार को अवैध तरीके से लगाया था. हाल में हुई बारिश में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. गांव वालों के बार-बार बोलने के बाद भी दबंग व्यक्ति ने उसकी मरम्मत नहीं करवायी. जिसकी वजह से तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है बिजली विभाग की मिलीभगत से अवैध तरीके से तार को खेत तक ले जाया गया था. पिछले पांच दिनों से तार गिरा हुआ था. इसके बावजूद इसके मरम्मत नहीं करवाई गई.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: माधव आनंद ने की रालोसपा के सभी कार्यकर्ताओं से जनता कर्फ्यू में सम्मिलित होने की अपील

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
परिजनों ने कहा कि पिछले पांच दिनों से तार गिरा हुआ था. इसके बावजुद इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई. जिसकी वजह से उनका बेटा उस तार की चपेट में आ गया. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मेरे बेटे के साथ दो जानवरों की भी मौत हो चुकी है. इस मामले में चंदौती थाना के सिपाही ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.