ETV Bharat / state

गया जी डैम में पहली बार अर्घ्य देंगे छठ व्रती, देश का सबसे लंबा है यह रबर डैम

इस बार गया जी डैम में भी भगवान भास्कर (Chhath Puja 2022) को छठ व्रती अर्घ्य देगें. छठ व्रतियों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए गया जी डैम के पास जिला प्रशासन ने अपनी ओर से कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

गया जी डैम में पहली बार अर्घ्य देंगे छठ व्रती
गया जी डैम में पहली बार अर्घ्य देंगे छठ व्रती
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:37 AM IST

गयाः बिहार के गया जी डैम में छठ व्रती (Chhath Vrati Give Arghya First Time In Gaya Ji Dam) पहली बार अर्घ्य देंगे. ये देश का सबसे लंबा रबर डैम है. गया में बना रबर डैम का नामकरण गया जी डैम के नाम से किया गया है. गयाजी डैम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. क्योंकि, पितृपक्ष मेला 2022 के समय इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों ने पहली बार फल्गु में पानी देखा था और पिंडदान तर्पण का कर्मकांड किया था. अब पहली बार इस ऐतिहासिक डैम पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि

गयाजी मेंं छठ को लेकर काफी उत्साहः लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है और लोगों में गयाजी डैम को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में गया जी डैम में काफी संख्या में छठ व्रती छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. हर किसी की यह कामना कि विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखें. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखते हैं. यहां सुबह और शाम काफी भीड़ लगती है. लोग डैम के ऊपर बने स्टील पुल के माध्यम से देवघाट से सीता कुंड और सीता कुंड से देवघाट की ओर आते-जाते हैं.

सूर्यकुंड में जुटती है सबसे ज्यादा भीड़ः गया में छठ के मौके पर सूर्यकुंड तालाब में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. वहीं 2 दर्जन से अधिक सरोवरों-तालाब पर छठ घाट बनाए जाते हैं. अब गयाजी डैम का निर्माण होने के बाद देवघाट के तट पर काफी संख्या में भीड़ जुटेगी. छठ व्रतियों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए गया जी डैम के पास जिला प्रशासन ने अपनी ओर से कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल गयाजी डैम पर बने स्टील पुल पर आवाजाही को रोकने की योजना जिला प्रशासन की है.

3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर लंबा है यह डैमः यह ऐतिहासिक डैम 261 करोड़ की लागत से बना है, जो 3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर लंबा है. यह देश का सबसे लंबा डैम है. वहीं, बिहार का यह पहला रबर डैम है. इसका उद्घाटन बीते 8 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 9 सितंबर को शुरू हुआ था. पितृपक्ष से पहले इस डैम का उद्घाटन कर दिया गया था. डैम बनने के बाद देव घाट के समीप फल्गु में लबालब पानी भरा है. छठ व्रतियों की सहुलत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है.



गयाः बिहार के गया जी डैम में छठ व्रती (Chhath Vrati Give Arghya First Time In Gaya Ji Dam) पहली बार अर्घ्य देंगे. ये देश का सबसे लंबा रबर डैम है. गया में बना रबर डैम का नामकरण गया जी डैम के नाम से किया गया है. गयाजी डैम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. क्योंकि, पितृपक्ष मेला 2022 के समय इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों ने पहली बार फल्गु में पानी देखा था और पिंडदान तर्पण का कर्मकांड किया था. अब पहली बार इस ऐतिहासिक डैम पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि

गयाजी मेंं छठ को लेकर काफी उत्साहः लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है और लोगों में गयाजी डैम को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में गया जी डैम में काफी संख्या में छठ व्रती छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. हर किसी की यह कामना कि विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखें. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखते हैं. यहां सुबह और शाम काफी भीड़ लगती है. लोग डैम के ऊपर बने स्टील पुल के माध्यम से देवघाट से सीता कुंड और सीता कुंड से देवघाट की ओर आते-जाते हैं.

सूर्यकुंड में जुटती है सबसे ज्यादा भीड़ः गया में छठ के मौके पर सूर्यकुंड तालाब में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. वहीं 2 दर्जन से अधिक सरोवरों-तालाब पर छठ घाट बनाए जाते हैं. अब गयाजी डैम का निर्माण होने के बाद देवघाट के तट पर काफी संख्या में भीड़ जुटेगी. छठ व्रतियों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए गया जी डैम के पास जिला प्रशासन ने अपनी ओर से कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल गयाजी डैम पर बने स्टील पुल पर आवाजाही को रोकने की योजना जिला प्रशासन की है.

3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर लंबा है यह डैमः यह ऐतिहासिक डैम 261 करोड़ की लागत से बना है, जो 3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर लंबा है. यह देश का सबसे लंबा डैम है. वहीं, बिहार का यह पहला रबर डैम है. इसका उद्घाटन बीते 8 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 9 सितंबर को शुरू हुआ था. पितृपक्ष से पहले इस डैम का उद्घाटन कर दिया गया था. डैम बनने के बाद देव घाट के समीप फल्गु में लबालब पानी भरा है. छठ व्रतियों की सहुलत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है.



Last Updated : Oct 22, 2022, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.