ETV Bharat / state

गया: चंदौती प्रखंड प्रमुख ने BDO पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप - Block chief accuses BDO of bribery

गया के चंदौती नगर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय पर 6 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास, शौचालय सहित अन्य सभी योजनाओं में बीडीओ कमीशन लेते हैं. ऐसे भ्रष्ट बीडीओ के रहने से विकास का काम सही ढंग से नहीं हो पाता है.

suchita ranjan
प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:42 PM IST

गया: जिले के चंदौती नगर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बलवंत कुमार पांडेय पर विभिन्न योजनाओं में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बलवंत किसी भी काम के बदले 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं. कमीशन नहीं देने पर फाइल आगे नहीं बढ़ाते और मामले को लटका देते हैं.

यह भी पढ़ें- गया के इमामगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, बच्चा घायल

सुचिता ने कहा कि बलवंत द्वारा पंचायत समिति की पंचम वित्त और पन्द्रहवीं वित्त की प्रदत्त राशि से विकास की योजनाएं में अभिकर्ता से दबाव बनाकर 6 प्रतिशत राशि अवैध रूप से कमीशन के रूप में मांगा जा रहा है. इस संबंध में मगध प्रमंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को आवेदन देकर बीडीओ की कार्यशैली से अवगत कराया गया है.

देखें वीडियो

कमीशन न दिया तो बाधित कर दिया विकास कार्य
सुचिता ने कहा "अवैध राशि की कटौती के संबंध में जब मैंने बीडीओ से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं यहां का बीडीओ हूं और कमीशन लूंगा. आपको जहां जाना है जा सकती हैं. समिति सदस्यों से सभी क्रियान्वित योजनाओं में अवैध राशि ली गई है. अब जब कमीशन काटने से मना कर रही हूं तो बीडीओ ने विकास कार्यों को बाधित कर दिया है. पंचायत समिति से पारित योजनाओं का अभिलेख नहीं खोला जा रहा है, जिसके कारण पन्द्रहवीं वित्त और पंचम वित्त की राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है."

"इंदिरा आवास, शौचालय सहित अन्य सभी योजनाओं में बीडीओ कमीशन लेते हैं. ऐसे भ्रष्ट बीडीओ के रहने से विकास का काम सही ढंग से नहीं हो पाता है. सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे भ्रष्ट बीडीओ को हटाया जाए."- सुचिता रंजनी, प्रखंड प्रमुख

BDO Banvant pandey
बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय

"प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं. वे वरीय पदाधिकारी को आवेदन दें, जांच होगा. जो सही होगा, वह सामने आएगा. एक साजिश के तहत वह मुझपर आरोप लगा रहीं हैं."- बलवंत कुमार पांडेय, बीडीओ, चंदौती

गया: जिले के चंदौती नगर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बलवंत कुमार पांडेय पर विभिन्न योजनाओं में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बलवंत किसी भी काम के बदले 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं. कमीशन नहीं देने पर फाइल आगे नहीं बढ़ाते और मामले को लटका देते हैं.

यह भी पढ़ें- गया के इमामगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, बच्चा घायल

सुचिता ने कहा कि बलवंत द्वारा पंचायत समिति की पंचम वित्त और पन्द्रहवीं वित्त की प्रदत्त राशि से विकास की योजनाएं में अभिकर्ता से दबाव बनाकर 6 प्रतिशत राशि अवैध रूप से कमीशन के रूप में मांगा जा रहा है. इस संबंध में मगध प्रमंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को आवेदन देकर बीडीओ की कार्यशैली से अवगत कराया गया है.

देखें वीडियो

कमीशन न दिया तो बाधित कर दिया विकास कार्य
सुचिता ने कहा "अवैध राशि की कटौती के संबंध में जब मैंने बीडीओ से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं यहां का बीडीओ हूं और कमीशन लूंगा. आपको जहां जाना है जा सकती हैं. समिति सदस्यों से सभी क्रियान्वित योजनाओं में अवैध राशि ली गई है. अब जब कमीशन काटने से मना कर रही हूं तो बीडीओ ने विकास कार्यों को बाधित कर दिया है. पंचायत समिति से पारित योजनाओं का अभिलेख नहीं खोला जा रहा है, जिसके कारण पन्द्रहवीं वित्त और पंचम वित्त की राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है."

"इंदिरा आवास, शौचालय सहित अन्य सभी योजनाओं में बीडीओ कमीशन लेते हैं. ऐसे भ्रष्ट बीडीओ के रहने से विकास का काम सही ढंग से नहीं हो पाता है. सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे भ्रष्ट बीडीओ को हटाया जाए."- सुचिता रंजनी, प्रखंड प्रमुख

BDO Banvant pandey
बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय

"प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं. वे वरीय पदाधिकारी को आवेदन दें, जांच होगा. जो सही होगा, वह सामने आएगा. एक साजिश के तहत वह मुझपर आरोप लगा रहीं हैं."- बलवंत कुमार पांडेय, बीडीओ, चंदौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.