ETV Bharat / state

गया: मांझी को मात देने के लिए खाली पांव प्रचार कर रहा JAP प्रत्याशी - मांझी को मात

जाप प्रत्याशी फकीरचंद ने बताया कि मैं अपने बचपन से खाली पांव ही चलता हूं ये मेरी आदत है. जिला परिषद का चुनाव जीतने के बाद लोगों ने चप्पल पहनने की जिद्द की, लेकिन मैं तब भी खाली पांव ही रहा.

bihar election
bihar election
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:46 PM IST

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी खाली पांव ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उनका दावा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को आगामी चुनाव में मात देंगे.

खाली पांव कर रहे हैं प्रचार
दरअसल पूरे सूबे में ज्द ही चुनाव होने वाले हैं. गया में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए मगही भाषा का प्रयोग तो कहीं सरकार को आईना दिखाने के लिए फिल्म रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में इमामगंज विधानसभा के जाप प्रत्याशी फकीरचंद खाली पांव प्रचार कर रहे है. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

देखें रिपोर्ट

इमामगंज क्षेत्र से जाप प्रत्याशी
जाप प्रत्याशी फकीरचंद ने बताया कि मैं अपने बचपन से खाली पांव ही चलता हूं ये मेरी आदत है. जिला परिषद का चुनाव जीतने के बाद लोगों ने चप्पल पहनने की जिद्द की, लेकिन मैं तब भी खाली पांव ही रहा. उन्होंने बताया कि जाप संरक्षक पप्पू यादव ने उन्हें इमामगंज क्षेत्र से का प्रत्याशी बनाया है.

bihar election
समर्थकों के साथ JAP प्रत्याशी

पूरी जिंदगी जूता नहीं पहनने का संकल्प
फकीरचंद ने बताया कि मेरी प्रतिज्ञा किसी उद्देश्य से नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे मन का संकल्प है कि मैं पूरी जिंदगी चप्पल व जूता नहीं पहनूं. ग्रामीणों ने बताया कि फकीरचंद सामाजिक नेता से लेकर हर बड़े अधिकारी से मिलते हैं, लेकिन इन्हें कभी जूता चप्पल पहने नहीं देखा. लोगों ने कई बार प्रयास किया कि फकीरचंद जूता पहने लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

bihar election
खाली पांव जाप प्रत्याशी फकीरचंद

जीत दर्ज करने का दावा
बहरहाल फकीरचंद इमामगंज विधानसभा से जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक बनकर सदन में जाने के समय भी वे जूता चप्पल नहीं पहनेंगे. इसे पहले एक विधायक बिनय तिवारी ने अपने क्षेत्र की मांगों को लेकर चप्पल त्यागने के साथ ही शर्ट और पैंट भी त्याग दिया था.

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी खाली पांव ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उनका दावा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को आगामी चुनाव में मात देंगे.

खाली पांव कर रहे हैं प्रचार
दरअसल पूरे सूबे में ज्द ही चुनाव होने वाले हैं. गया में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए मगही भाषा का प्रयोग तो कहीं सरकार को आईना दिखाने के लिए फिल्म रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में इमामगंज विधानसभा के जाप प्रत्याशी फकीरचंद खाली पांव प्रचार कर रहे है. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

देखें रिपोर्ट

इमामगंज क्षेत्र से जाप प्रत्याशी
जाप प्रत्याशी फकीरचंद ने बताया कि मैं अपने बचपन से खाली पांव ही चलता हूं ये मेरी आदत है. जिला परिषद का चुनाव जीतने के बाद लोगों ने चप्पल पहनने की जिद्द की, लेकिन मैं तब भी खाली पांव ही रहा. उन्होंने बताया कि जाप संरक्षक पप्पू यादव ने उन्हें इमामगंज क्षेत्र से का प्रत्याशी बनाया है.

bihar election
समर्थकों के साथ JAP प्रत्याशी

पूरी जिंदगी जूता नहीं पहनने का संकल्प
फकीरचंद ने बताया कि मेरी प्रतिज्ञा किसी उद्देश्य से नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे मन का संकल्प है कि मैं पूरी जिंदगी चप्पल व जूता नहीं पहनूं. ग्रामीणों ने बताया कि फकीरचंद सामाजिक नेता से लेकर हर बड़े अधिकारी से मिलते हैं, लेकिन इन्हें कभी जूता चप्पल पहने नहीं देखा. लोगों ने कई बार प्रयास किया कि फकीरचंद जूता पहने लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

bihar election
खाली पांव जाप प्रत्याशी फकीरचंद

जीत दर्ज करने का दावा
बहरहाल फकीरचंद इमामगंज विधानसभा से जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक बनकर सदन में जाने के समय भी वे जूता चप्पल नहीं पहनेंगे. इसे पहले एक विधायक बिनय तिवारी ने अपने क्षेत्र की मांगों को लेकर चप्पल त्यागने के साथ ही शर्ट और पैंट भी त्याग दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.