गया: शहर के पहाड़पुर के पास स्थित ओटीए में 13 जून को 17 जेंटलमैन कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे. बुधवार को पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया.
होगा सीधा प्रसारण
इस वर्ष कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर होने वाले मल्टी एक्क्टिव डिस्प्ले का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक परिवहन और समारोह में प्रतिबंध के चलते इस सत्र के कार्यक्रम में जैंटलमैन कैडेट्स के माता-पिता और उनके परिवार जनों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
आंकड़ा नहीं हो रहा पूरा
गौरतलब है कि गया ओटीए में करीब 750 अधिकारियों को ट्रेनिंग लेने की व्यवस्था है. इसके बावजूद पिछले 9 सालों में यहां ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों का आंकड़ा 250 से अधिक नहीं हो पाया है. इस वर्ष तो सबसे कम 17 अधिकारी ही जेंटलमैन कैडेट्स अधिकारी बन रहे हैं.