गया: देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. वहीं, गया जिले के परैया बाजार में कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए व्यवसायियों ने स्वतः दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें - गया जिला प्रशासन का फरमान- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन
इस संबंध में व्यवसायी अनुज कुमार ने बताया कि परैया बाजार गुरुवार और शुक्रवार को पूर्णतः बंद रहेगा. इस बंदी में प्रशासन का कोई रोल नहीं है. परैया में बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने बाजार बंद करने का फैसला लिया है.
दो दीन का लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि गत दिनों परैया बाजार निवासी 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही परैया मे कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए स्वतः ही 2 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है.
व्यवसायी अनुज कुमार ने कहा कि इन दो दिन बाजार के सभी दुकानें बंद रहेंगी. हम लोगों ने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि बाजार ना आएं. हम लोगों ने कोरोना के चेन को तोड़ने को लेकर यह निर्णय लिया है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 150 हो गई है.
यह भी पढ़ें - राजधानी को स्मार्ट बनाने का एक्शन प्लान तैयार, पटना में बनेंगी ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग