गयाः चीन के कायराना हरकत को लेकर देश के कई हिस्सों में हर दिन जोरदार विरोध किया जा रहा है. बिहार के गया जिले में भी पिछले कईं दिनों से राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने चीनी हरकत का विरोध किया है. इसी क्रम में आप पार्टी ने नई गोदाम चौक पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया शहर के नए गोदाम चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इसके पहले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चीनी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति के बने पुतला पर अपना गुस्सा जाहिर कर नारेबाजी की.
चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील
आम आदमी पार्टी के सदस्य अनिकेत राज ने बताया चीनी सैनिकों ने जिस तरह की कायराना हरकत की है, उसका हमलोग विरोध करते हैं. इस मामले में केंद्र सरकार के साथ आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता है. हमलोगों की पीएम मोदी से गुजारिश है कि भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला जल्द लें. वहीं, देश की जनता को चाइनीज सामान का बहिष्कार कर चीन को जवाब देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लेफ्टिनेट जनरल (रि.) हुड्डा से जानें- क्यों घबराया चीन और क्या है गलवान विवाद
बता दें कि पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के कायराना हरकत की वजह से भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार के पांच सैनिक शामिल थे. चीन के इस दुस्साहस पर पूरे देश में चीन के प्रति काफी गुस्सा है. गया जिले के 24 प्रखण्ड में हर दिन समाजिक और राजनीतिक दलों के जरिए चीन के विरोध में कार्यक्रम किया जा रहा है.