गया(बोधगया): ज्ञान और मोक्ष की नगरी बोधगया में सैकड़ो बौद्ध भिक्षुओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने तिब्बती मंदिर से लेकर 80 फीट बुद्ध मंदिर तक मार्च किया. उन्होंने बीते 30 अगस्त को लद्दाख सीमा पर हुए विस्फोट में शहीद हेड कांस्टेबल नीमा तेनजिंग की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस दौरान तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी तेनजिंग लामा ने बताया कि एसएफएफ का एक हेड कांस्टेबल जवान चीन की ओर से लेह-लद्दाख सीमा पर किए गए विस्फोट में शहीद हो गया. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के अन्य पांच लोगों की भी हत्या कर दी गया.
'कोरोना से निजात की मांगी दुआ'
पुजारी तेनजिंग लामा ने यह भी कहा कि शहीद की आत्मा की शांति के साथ पूरे विश्व में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए भी कामना की गई है. ताकि पूरे विश्व में शान्ति कायम रहे. चाइना को लेकर तेनजिंग लामा ने कहा कि उसने पूरे विश्व को दुख दिया. इसके बाद भी आए दिन सीमा पर कुछ न कुछ हरकत करते रहता है. ऐसे दुख के समय में चाइना को ऐसा नहीं करना चाहिए था.