गया: जिले के बोधगया में 31 जनवरी को प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल होंगे. इस प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर में गया समेत औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.
भाजपा द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी का मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रशिक्षण लिए कार्यकर्ता मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार सिंह शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली
चार सत्रों में होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
भाजपा गया जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिलास्तरीय और प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल चार सत्र होंगे. प्रथम सत्र में पार्टी की नीति और सिद्धांत, दूसरे सत्र में पार्टी का सुदूर क्षेत्रों में विस्तार, तीसरे सत्र में संगठनात्मक ढांचा पर चर्चा और चौथे सत्र में राजनीतिक चर्चा होगी. बता दें कि इस सम्मेलन के जरिए भाजपा मगध प्रमण्डल में पंचायत चुनाव को लेकर जमीन भी तलाशेगी. आगामी पंचायत चुनाव दलिय स्तर पर होने की उम्मीद है.