गया: जिले के गुरुआ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी ने चुनाव प्रचार के दौरान राजद समर्थकों की ओर से हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजद समर्थकों ने उनके चुनाव प्रचार वाहन पर लगे बैनर पोस्टर को भी फाड़ दिया. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित सूचना देकर सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि राजीव नंदन दांगी गुरुआ विधानसभा से सीटिंग विधायक हैं. उन्हें दूसरी बार भाजपा की ओर से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया गया है.
'राजद समर्थकों की ओर से हुआ हमला'
विधायक ने कहा कि वे गुरुआ थाना क्षेत्र के राजन पंचायत के सोनथु गांव में प्रचार के लिए निकले थे. आगे-आगे उनका प्रचार वाहन चल रहा था. तभी कुछ राजद समर्थकों ने उनके वाहन को घेर लिया और वाहन पर लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया. इसके बाद जब उन्होंने स्वयं पहुंचकर ऐसा न करने की बात कही तो राजद समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही क्षेत्र में प्रचार न करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि राजद समर्थकों ने उनके ऊपर भी हमला करने का प्रयास किया. वह किसी तरह से बच गए और इसके बाद पूरे मामले की जानकारी गुरुआ थाना को दी. लगभग 2 घंटे बाद गुरुआ थाने की पुलिस उनके पास पहुंची और मामले की जानकारी ली.
सुरक्षा की लगायी गुहार
वहीं, विधायक ने पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारियों से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी राजद समर्थकों और प्रत्याशियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह से किए गए हमले से उनके समर्थक सहमे हुए हैं और क्षेत्र में प्रचार करने से डर रहे हैं. विधायक ने कहा कि उनका क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है.