गयाः वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. सोमवार को कनाडा में फंसे बिहारी विशेष विमान से गया पहुंचेंगे. विमान पहले दिल्ली जाएगा, फिर वाराणसी होते हुए गया आएगा.
कनाडा से आएंगे 50 लोग
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के इस विमान से बिहार के 50 लोग घर लौट रहे हैं. वंदे भारत मिशन के तरह कनाडा से आने वाले यात्रियों का यह पहला खेप है. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान किसी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे
स्वागत समिति एवं निबंधन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी मो. नौशाद आलम ने बताया कि विमान के आमगन से पहले सारी तैयारियों पूरी कर ली जाएंगी. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं.
होटल एसोसिएशन करेगा स्वागत
अधिकारियों ने प्रवासी के आवासन की लिए बोधगया में चिंहित होटलों, गेस्ट हाउस और मोनॉस्ट्री में इंतजामों का जायजा लिया. बोधगया होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों के स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.