पटना/गया : बिहार में मौसम एकदम से बदल गया है. मौसम विभाग ने अरवल, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सारण वैशाली जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दी है. इस दौरान हवा की रफ्तार का अनुमान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे का जताया गया है. इसी बीच गया में आए तेज आंधी और तूफान से वहां का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. ऊपर से ओलावृष्टि ने किसानों की कमर ही तोड़ दी.
ये भी पढें- Vaishali News: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग करवा रहा है आकलन
गया में तूफान-बारिश और गिरे ओले: बिहार के गया में तेज आंधी बारिश के बीच कई इलाकों में ओले पड़े हैं. ओले इतने गिरे कि सड़कों और खेतों पर उजली परत सी बन गई. काफी ज्यादा ओले पड़ने से रबी की फसलों में मुख्य रूप से गेहूं और दलहन की फसलों को नुकसान हुआ है. गया जिले के कई क्षेत्रों में रविवार की संध्या को तेज आंधी चली. वहीं, भारी बारिश भी हुई. इसके बीच जमकर ओले भी गिरे. गया जिले के बाराचट्टी, फतेहपुर प्रखंड समेत कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ओले पड़ने की खबर है. इससे रबी की फसलों में मुख्य रूप से गेहूं को नुकसान हुआ है, जिस की कटाई अभी तक कम ही हुई है. पूरे मार्च महीने भर गेहूं की कटाई चलती है. वहीं दलहन की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 19, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 19, 2023
खेतों और सड़कों में जमी उजली परत: ओले इस कदर पड़े कि खेतों और सड़कों में उजली परत बन गई थी. तेज बारिश और ओले पड़ने से मौसम ठंड सा हो गया है. वहीं, फसलों के नुकसान होने से किसानों के चेहरे मुरझाए हैं. गेहूं और दलहन की फसलों को बड़ी क्षति हुई है. वहीं, आम के मंजर भी झड़ गए हैं.
फसलों का हुआ नुकसान: इस संबंध में अनुभवी किसान विजय कुमार मिट्ठू बताते हैं, कि रविवार को आंधी-बारिश के बीच ओले भी गिरे हैं. इससे रबी की फसलों में मुख्य रूप से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है, क्योंकि ज्यादातर तौर पर गेहूं की फसलों की कटाई नहीं हो सकी है. पूरे मार्च महीने तक गेहूं की कटाई चलती है. किसानों के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, दलहन फसल में बूट, खेसारी, मसूरी की फसलों को नुकसान हुआ है. इसी प्रकार आम के मंजर भी झड़े हैं.
विजय कुमार मिट्ठू, अनुुभवी किसान.
मौसम विभाग का यलो अलर्ट: बिहार में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि लोग मेघ गर्जन और वज्रपात के समय खुले में न रहें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी इस बात का ख्याल रखना है कि वो खेतों में न जाएं.