ETV Bharat / state

फल्गू नदी पर बन रहा बिहार का पहला रबर डैम, पिंडदानी को अब नहीं होगी दिक्कत - Bihar first rubber dam

फल्गू नदी पर बिहार का पहला रबर डैम बन रहा है. इस क्षेत्र में रिवर साइड के दोनों तरफ सुंदरीकरण भी किया जाएगा. जिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

Bihar first rubber dam
Bihar first rubber dam
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 4:43 PM IST

गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया में सतत सलिला फल्गु नदी का जल तर्पण के लिए जरूरी है. पूरे साल मोक्षदायिनी फल्गु के पानी तर्पण के लिए विष्णुपद देवघाट के पास बिहार का पहला रबर डैम बनाया जा रहा है. जहां सालों भर 3 फीट ऊपर तक पानी रहेगा. इससे दूरदराज से आए पिंडदानी को तर्पण करने के लिए पानी की दिक्कत नहीं होगी. वहीं गया वासियों के पानी की समस्या भी दूर होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: अटल पथ के अंडरपास पर BJP ने उठाए सवाल, बोले नवल किशोर- आम लोगों को होती है परेशानी

रबर डैम का निर्माण
देश-विदेश से गया में आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों को मोक्ष दिलाने गया आते हैं. पिंडदान में फल्गु नदी के जल का तर्पण करना जरूरी है. सतत सलिला फल्गु नदी में सालों भर पानी नहीं रहता है. फल्गु नदी में सालो भर पानी मिले और पिंडदानियों को कर्मकांड करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट के पास रबर डैम का निर्माण कराया जा रहा है.

Bihar first rubber dam
देवघाट के पास रबर डैम का निर्माण
"विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास नदी में 350 मीटर चौड़ा और 650 मीटर लंबाई में यह बनाया जा रहा है. जिसमें 2 फीट पानी की रखने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री की यह बड़ी योजना है. जो गया को समर्पित किया जाएगा. साथ ही इस क्षेत्र में रिवर साइड के दोनों तरफ सुंदरीकरण भी किया जाएगा. जिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही विष्णुपद मंदिर की तरफ से सीताकुंड की तरफ तक एक ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. ताकि श्रद्धालु नदी को पार कर सकें. यह योजना 2 साल में पूरी कर ली जाएगी"- अभिषेक सिंह, डीएम
Bihar first rubber dam
राज्य का पहला रबर डैम

ऑनलाइन हुआ था शिलान्यास
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 23 सितम्बर 2020 को इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था. अब गया के विष्णुपद देवघाट के पास फल्गु नदी में रबर डैम बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. 277 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रबर डैम राज्य का पहला रबर डैम होगा. जो आकर्षण का केंद्र होगा. हैदराबाद की एनसीसी कम्पनी के द्वारा डैम निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !
पानी का होगा स्टोरेज
रबर डैम के निर्माण होने से जहां फल्गु नदी में सालों भर पानी का स्टोरेज होगा. वहीं गर्मी के दिनों में गया शहर के जलस्तर में भी काफी सुधार होने की आस है.

देखें वीडियो

क्या है रबर डैम तकनीक

रबर बांध का निर्माण छोटी नदियों पर किया जाता है. रबर बांध में स्पिल-वे का निर्माण नहीं किया जाता. कंक्रीट की नींव पर एक रबर ब्लाडर ही बांध व स्पिल-वे दोनों का काम करता है. इस ब्लैडर में हवा, पानी या दोनों का मिश्रण भरा जाता है. इस ब्लेडर को एथेलिन प्रोपाइलिन डाइन मोनोमर रबर से बनाया जाता है. ये ब्लैडर बुलेट प्रूफ होता है. इसको जरूरत के मुताबिक बड़ा या छोटा किया जा सकता है. इसी तकनीक के कारण ही रबर बांध में स्पिल-वे की आवश्यकता नहीं होती है.

गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया में सतत सलिला फल्गु नदी का जल तर्पण के लिए जरूरी है. पूरे साल मोक्षदायिनी फल्गु के पानी तर्पण के लिए विष्णुपद देवघाट के पास बिहार का पहला रबर डैम बनाया जा रहा है. जहां सालों भर 3 फीट ऊपर तक पानी रहेगा. इससे दूरदराज से आए पिंडदानी को तर्पण करने के लिए पानी की दिक्कत नहीं होगी. वहीं गया वासियों के पानी की समस्या भी दूर होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: अटल पथ के अंडरपास पर BJP ने उठाए सवाल, बोले नवल किशोर- आम लोगों को होती है परेशानी

रबर डैम का निर्माण
देश-विदेश से गया में आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों को मोक्ष दिलाने गया आते हैं. पिंडदान में फल्गु नदी के जल का तर्पण करना जरूरी है. सतत सलिला फल्गु नदी में सालों भर पानी नहीं रहता है. फल्गु नदी में सालो भर पानी मिले और पिंडदानियों को कर्मकांड करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट के पास रबर डैम का निर्माण कराया जा रहा है.

Bihar first rubber dam
देवघाट के पास रबर डैम का निर्माण
"विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास नदी में 350 मीटर चौड़ा और 650 मीटर लंबाई में यह बनाया जा रहा है. जिसमें 2 फीट पानी की रखने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री की यह बड़ी योजना है. जो गया को समर्पित किया जाएगा. साथ ही इस क्षेत्र में रिवर साइड के दोनों तरफ सुंदरीकरण भी किया जाएगा. जिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही विष्णुपद मंदिर की तरफ से सीताकुंड की तरफ तक एक ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. ताकि श्रद्धालु नदी को पार कर सकें. यह योजना 2 साल में पूरी कर ली जाएगी"- अभिषेक सिंह, डीएम
Bihar first rubber dam
राज्य का पहला रबर डैम

ऑनलाइन हुआ था शिलान्यास
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 23 सितम्बर 2020 को इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था. अब गया के विष्णुपद देवघाट के पास फल्गु नदी में रबर डैम बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. 277 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रबर डैम राज्य का पहला रबर डैम होगा. जो आकर्षण का केंद्र होगा. हैदराबाद की एनसीसी कम्पनी के द्वारा डैम निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !
पानी का होगा स्टोरेज
रबर डैम के निर्माण होने से जहां फल्गु नदी में सालों भर पानी का स्टोरेज होगा. वहीं गर्मी के दिनों में गया शहर के जलस्तर में भी काफी सुधार होने की आस है.

देखें वीडियो

क्या है रबर डैम तकनीक

रबर बांध का निर्माण छोटी नदियों पर किया जाता है. रबर बांध में स्पिल-वे का निर्माण नहीं किया जाता. कंक्रीट की नींव पर एक रबर ब्लाडर ही बांध व स्पिल-वे दोनों का काम करता है. इस ब्लैडर में हवा, पानी या दोनों का मिश्रण भरा जाता है. इस ब्लेडर को एथेलिन प्रोपाइलिन डाइन मोनोमर रबर से बनाया जाता है. ये ब्लैडर बुलेट प्रूफ होता है. इसको जरूरत के मुताबिक बड़ा या छोटा किया जा सकता है. इसी तकनीक के कारण ही रबर बांध में स्पिल-वे की आवश्यकता नहीं होती है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.