गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया है. वहीं जिले के टिकारी विधानसभा में भी मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सुबह सात बजे से मतदान शुरू
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच तथा कोविड-19 को लेकर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. पहले चरण में राज्य के 8 मंत्रियों सहित 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे.
कड़ी निगरानी के बीच मतदान
चुनाव को लेकर नगर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या-194 को मॉडल बूथ बनाया गया है, जहां महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान शुरू होते ही मतदाता केंद्र पर पहुंचने लगे है और कतारबद्ध हैं. वहीं सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई है.