बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बेलागंज विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक सुरेंद्र प्रसाद पिछले 6 बार से लगातार जीत रहे हैं. साल 2000 से वो आरजेडी की टिकट पर लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. यही कारण है कि इस सीट को आरजेडी का गढ़ भी कहा जाता है.
- गया की 10 विधानसबा सीटों में से एक बेलागंज विधानसभा सीट पर कुल मतदाता- 2 लाख 19 हजार 514 हैं
- जिसमें पुरुष मतदाता -1 लाख 18 हजार 54 हैं.
- जबकि महिला मतदाता- 1 लाक 1 हजार 469 हैं.
इस बार चुनाव में आरजेडी ने एक बार फिर सुरेंद्र प्रसाद को टिकट दी है. वहीं, एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य दलों में एलजेपी और एनसीपी प्रत्याशी भी यहां से जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. चुनावी मैदान में कुल 14 उम्मीदवार हैं.
-
कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
RJD | सुरेंद्र प्रसाद यादव |
JDU | अभय कुमार सिन्हा |
LJP | रामाश्रे शर्मा |
NCP | अभय कुमार |