बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया जिले में आने वाली बाराचट्टी विधानसभा सीट इस समय आरजेडी के कब्जे में है. इस सीट से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी विधायक रहे चुके हैं. इसके चलते ये सीट एनडीए ने हम को दी है. जमीन पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, इस बार यहां चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं.
बिहार में बाराचट्टी विधानसभा सीट अहम भूमिका निभाती है. यहां 1957 में पहली बार चुनाव हुआ. ये सीट अभी भी पिछड़े इलाकों में आती है.
- 2011 जनगणना के मुताबिक, इस सीट की कुल आबादी- 2 लाख 77 हजार से अधिक है.
- मतदाताओं की संख्या की बात करें, तो कुल मतदात-2 लाख 24 हजार 399 हैं.
इस बार चुनाव में बाराचट्टी में एनडीए से हम, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. तो वहीं, एलजेपी, जाप और बीएसपी समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. देखना होगा जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
RJD | समता देवी |
HAM | ज्योति देवी |
LJP | रेणुका देवी |
JAP | बाल कुंवर मांझी |
BSP | रीता देवी |