ETV Bharat / state

बाराचट्टी विधानसभा सीट : LJP खड़ी कर सकती है HAM के लिए मुश्किलें, GDSF बना RJD के लिए सिरदर्द! - politics of bihar

बिहार की सुरक्षित सीट बाराचट्टी पर कांटे का मुकाबला होना तय माना जा रहा है. दरअसल, एनडीए से अलग हुई एलजेपी ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला तो होगा ही साथ ही थर्ड फ्रंट GDSF से बीएसपी उम्मीदवार भी हुंकार भरेंगे.

बाराचट्टी विधानसभा सीट
बाराचट्टी विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:57 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया जिले में आने वाली बाराचट्टी विधानसभा सीट इस समय आरजेडी के कब्जे में है. इस सीट से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी विधायक रहे चुके हैं. इसके चलते ये सीट एनडीए ने हम को दी है. जमीन पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, इस बार यहां चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं.

बिहार में बाराचट्टी विधानसभा सीट अहम भूमिका निभाती है. यहां 1957 में पहली बार चुनाव हुआ. ये सीट अभी भी पिछड़े इलाकों में आती है.

  • 2011 जनगणना के मुताबिक, इस सीट की कुल आबादी- 2 लाख 77 हजार से अधिक है.
  • मतदाताओं की संख्या की बात करें, तो कुल मतदात-2 लाख 24 हजार 399 हैं.

इस बार चुनाव में बाराचट्टी में एनडीए से हम, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. तो वहीं, एलजेपी, जाप और बीएसपी समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. देखना होगा जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
RJD समता देवी
HAMज्योति देवी
LJPरेणुका देवी
JAPबाल कुंवर मांझी
BSPरीता देवी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया जिले में आने वाली बाराचट्टी विधानसभा सीट इस समय आरजेडी के कब्जे में है. इस सीट से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी विधायक रहे चुके हैं. इसके चलते ये सीट एनडीए ने हम को दी है. जमीन पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, इस बार यहां चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं.

बिहार में बाराचट्टी विधानसभा सीट अहम भूमिका निभाती है. यहां 1957 में पहली बार चुनाव हुआ. ये सीट अभी भी पिछड़े इलाकों में आती है.

  • 2011 जनगणना के मुताबिक, इस सीट की कुल आबादी- 2 लाख 77 हजार से अधिक है.
  • मतदाताओं की संख्या की बात करें, तो कुल मतदात-2 लाख 24 हजार 399 हैं.

इस बार चुनाव में बाराचट्टी में एनडीए से हम, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. तो वहीं, एलजेपी, जाप और बीएसपी समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. देखना होगा जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
RJD समता देवी
HAMज्योति देवी
LJPरेणुका देवी
JAPबाल कुंवर मांझी
BSPरीता देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.