गया: बिहार समेत देशभर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक 31 जनवरी और 1 फरवरी को बंद रहेंगे. अपनी मांगों के समर्थन में देशभर के 9 बैंक यूनियनों के आह्वान पर बैंक हड़ताल पर हैं. जिसके चलते बैकों में पहले दिन लेन-देन समेत सभी काम ठप रहा. जिले में हड़ताल का असर देखने को मिला. बैंक के कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'बैंक कर्मियों की अनदेखी कर रही है सरकार'
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गया शाखा के उप प्रबंधक मृणाल कुमार ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. आईबीए का रवैया भी बैंक कर्मियों के प्रति नकारात्मक है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर कई बार सरकार से वार्ता की गई है, लेकिन सरकार लगातार बैंक कर्मियों की अनदेखी कर रही है.
- शीघ्र वेतन बढ़ोतरी
- सप्ताह में 5 दिन काम
- पेंशन की मांग
- पारिवारिक पेंशन में सुधार