ETV Bharat / state

गया: कोटेश्वर नाथ धाम सहित सभी शिवालयों में जलाभिषेक और श्रावणी मेला पर रोक - कोटेश्वर नाथ धाम

गया में कोटेश्वर नाथ धाम सहित सभी शिवालयों में श्रावणी मेला और सामूहिक जलाभिषेक पर रोक लगा दी गई है. वहीं इस साल कांवर यात्रा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.

gaya
मंदिरों में श्रावणी मेला पर रोक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:10 PM IST

गया: बेलागंज के द्वापरकालीन शिवालय कोटेश्वर नाथ धाम सहित क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में इस वर्ष श्रावणी मेला नहीं लगेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त आदेश के बाद जिला प्रशासन ने आदेश और सूचना जारी किया है. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी को छोड़कर बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं के जलाभिषेक पर रोक रहेगी.

कांवर यात्रा पर रोक
कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से यह कदम उठाया है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के वैसे मंदिर जहां श्रावणी मेला, जलाभिषेक और कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता था, उसे पूर्ण रूप से बंद किये जाने का आदेश जिला प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है.

श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित
बेलागंज के प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम, बराबर स्थित शिद्देस्वर नाथ धाम सहित प्रखंड के अन्य शिवालय में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोटेश्वर नाथ धाम न्यास बोर्ड के सचिव योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकारी निर्देश के बाद कोटेश्वर नाथ धाम में लगने वाली श्रावणी मेले को स्थगित कर दिया गया है. सिर्फ मंदिर के मुख्य पुजारी सहस्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. अन्य श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा.

भोजनालय की व्यवस्था स्थगित
योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रावण के प्रत्येक सोमवारी को प्रखंड के पाईबिगहा बाजार के व्यवसायियों की ओर से बराबर के गौ घाट में चलाया जाने वाला निःशुल्क भोजनालय को भी स्थगित कर दिया गया है. लंगर समिति के अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद और वरीय सदस्य रवि पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों को पालन करते हुए इस बार बराबर के गौ घाट में निःशुल्क भोजनालय की व्यवस्था को स्थगित किया गया है. साथ ही भगवान भोले नाथ से देश वासियों को इस वैश्विक महामारी से जल्द ही मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी लंगर समिति के सभी सदस्यों ने की है.

गया: बेलागंज के द्वापरकालीन शिवालय कोटेश्वर नाथ धाम सहित क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में इस वर्ष श्रावणी मेला नहीं लगेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त आदेश के बाद जिला प्रशासन ने आदेश और सूचना जारी किया है. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी को छोड़कर बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं के जलाभिषेक पर रोक रहेगी.

कांवर यात्रा पर रोक
कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से यह कदम उठाया है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के वैसे मंदिर जहां श्रावणी मेला, जलाभिषेक और कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता था, उसे पूर्ण रूप से बंद किये जाने का आदेश जिला प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है.

श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित
बेलागंज के प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम, बराबर स्थित शिद्देस्वर नाथ धाम सहित प्रखंड के अन्य शिवालय में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोटेश्वर नाथ धाम न्यास बोर्ड के सचिव योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकारी निर्देश के बाद कोटेश्वर नाथ धाम में लगने वाली श्रावणी मेले को स्थगित कर दिया गया है. सिर्फ मंदिर के मुख्य पुजारी सहस्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. अन्य श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा.

भोजनालय की व्यवस्था स्थगित
योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रावण के प्रत्येक सोमवारी को प्रखंड के पाईबिगहा बाजार के व्यवसायियों की ओर से बराबर के गौ घाट में चलाया जाने वाला निःशुल्क भोजनालय को भी स्थगित कर दिया गया है. लंगर समिति के अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद और वरीय सदस्य रवि पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों को पालन करते हुए इस बार बराबर के गौ घाट में निःशुल्क भोजनालय की व्यवस्था को स्थगित किया गया है. साथ ही भगवान भोले नाथ से देश वासियों को इस वैश्विक महामारी से जल्द ही मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी लंगर समिति के सभी सदस्यों ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.