गयाः एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस सुधार की बात करते हैं, दूसरी तरफ प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का शह मिल रहा है. राज्य में इन दिनों थानेदारों की करतूतों का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. ताजा मामला गया के बेलागंज थाने में तैनात एएसआई बादशाह तिवारी का है. एक बालू माफिया से घूस मांगते एएसआई का ऑडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.
बातचीत का ऑडियो वायरल
ऑडियो में एएसआई बादशाह तिवारी एक बालू माफिया से घूस मांगते सुनाई दे रहे हैं. फोन पर बातचीत में माफिया पैसे देने से आनाकानी किया तो एएसआई ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा. एएसआई साहब कहते हैं कि तुम कुछ दिनों से पैसे नहीं पहुंचा रहे हो. इस पर माफिया कहता है कि सर अभी गाड़ी ठीक से नहीं चल रही है. तो एएसआई साहब कहते हैं तुम लोगों की गाड़ी हर दिन चल रही है. गाड़ी पकड़ लेंगे तब समझ में आएगा. इसपर माफिया कहता है सर, कल भेंट कर लेंगे. एएसआई कहते हैं ठीक है फोन करके आ जाना.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ऑडियो मेरे पास आया है. एसडीपीओ को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच चल रही है. इस क्रम में एसडीपीओ संबंधित थाने पर भी गए थे. जांच में एएसआई बादशाह तिवारी दोषी पाए गए तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले महीने भी बालू माफिया से घूस मांगते हुए अलीपुर थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ था.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.