गया: 'ज्ञान की भूमि' बिहार के बोधगया में 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव में न केवल बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी जानकारियों को लोग जान सकेंगे, बल्कि इस महोत्सव में 10 देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति भी देंगे.
पहली बार इस महोत्सव में जापान के कलाकारों की भी प्रस्तुति देखी जा सकेगी. गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बौद्ध महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक बोधगया के कालचक्र मैदान में होगा. इसकी व्यापक तैयारी के लिए कुल 16 समितियों का गठन किया गया है.
इन देशों से आएंगे कलाकार
डीएम ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 10 देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. पहली बार बौद्ध महोत्सव में जापान के कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. इसमें 10 देशों के कलाकारों के आने की सहमति प्राप्त हुई है, जिनमें लाओस, थाईलैंड, श्रीलंका, कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार, इंडोनेशिया, भूटान और जापान शामिल हैं.
बौद्ध महोत्सव को राजकीय समारोह का दर्जा प्राप्त
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति को निर्देशित किया गया है कि राज्य स्तरऔर जिला स्तर के कलाकारों को भी प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें उचित स्थान दिया जाए. बता दें कि बौद्ध महोत्सव को राजकीय समारोह का दर्जा प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: बिहार की बेटी बनी 2019 की रग्बी 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ ईयर'
तथागत स्मारिका का होगा प्रकाशन
गया के जिलाधिकारी ने बताया कि बोधगया और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी के लिए 'तथागत स्मारिका' का भी प्रकाशन होगा. तथागत स्मारिका में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में लेख शामिल किए जाएंगे.