गयाः बिहार के गया में दशहरे को लेकर ट्रैफिक रूट चेंज किया गया है. 3 से 6 अक्टूबर तक के लिए नया ट्रैफिक रूट बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा नए ट्रैफिक रूट (Administration Released New Traffic Route In Gaya) के बारे में जानकारी दी गई है. दरअसल दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर और आस-पास के गांवों से काफी संख्या में दर्शकों के गया शहर में मेला देखने आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर ट्रैफिक रूट में तब्दीली की गई है.
ये भी पढ़ेंः शारदीय नवरात्रि 2022: आज महाअष्टमी, जानें कैसे करें मां महागौरी की पूजा
दुर्गा पूजा को लेकर नया ट्रैफिक प्लानः दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में दर्शकों को दुर्गा पूजा मेला में घूमने एवं दुर्गा माता के दर्शन करने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात, गया द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.
ऐसा रहेगा नया ट्रैफिक रूट:
1. गया शहर में डोभी के तरफ से बड़ी वाहन का प्रवेश सुबह 06.00 बजे से रात्रि अगले दिन सुबह 03.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
2. सिकडिया मोड से किसी भी प्रकार का बड़ी वाहन का प्रवेश गया शहर में सुबह 06.00 बजे से रात्रि अगले दिन सुबह 03.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
3. समाहरणालय गोलम्बर से दिन में 13.00 बजे के बाद से अगले दिन 03.00 बजे सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेम्पु का प्रवेश केदार मार्केट, जी०बी० रोड एवं रमना रोड में प्रतिबंधित रहेगा.
4. पीरमंसूर चौक से भी दिन में 13.00 बजे के बाद से अगले दिन 3:00 बजे सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेम्पु का प्रवेश केदार मार्केट, जी०बी० रोड एवं रमना रोड में प्रतिबंधित रहेगा.
5. किरानी घाट से दुःखहरिणी मंदिर एवं रमना रोड की तरफ दिन में 13.00 बजे के बाद से अगले दिन 03.00 बजे सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेम्पु का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
6. रामशिला मोड से ट्रक एवं पिकअप भान का प्रवेश गया शहर में दिन में 13.00 बजे के बाद से अगले दिन 03.00 बजे सुबह तक प्रतिबंधित रहेगा.
7. मुफस्सिल मोड़ से किरानी घाट के तरफ बड़ी वाहन का प्रवेश सुबह 06.00 बजे से रात्रि अगले दिन सुबह 03.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.