ETV Bharat / state

गया: नामांकन के दौरान बेखौफ घूम रहा अपराधी, प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली - police crime news

गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर गोलीकांड मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ने मगध प्रमंडल के आईजी से न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
प्रॉपर्टी डीलर न्याय के लिए भटक रहा दर-दर.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 12:50 PM IST

गया: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पितामहेश्वर के शीतला मंदिर के निकट बीते 13 अगस्त 2020 को राजू भारती उर्फ शत्रुघ्न भारती को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अस्पताल से इलाज करवाने के बाद पीड़ित आरोपियों को पकड़ने के लिए दर-दर भटक रहा है. इसी बीच पीड़ित ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नामांकन में आरोपी को देखा है. आरोपी को बेखौफ घूमते देख पीड़ित ने मगध प्रमंडल के आईजी से गुहार लगाई है कि आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.


दो माह तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
गया शहर का चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गोलीकांड मामले में गया पुलिस ने दो माह तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. पुलिस के कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. पीड़ित ने आरोपी बुलबुल साव को गया नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नामांकन के दौरान देखा है.

प्रॉपर्टी डीलर न्याय के लिए भटक रहा दर-दर.

एक पीठ में और 3 पेट में लगी थी गोली
पीड़ित शत्रुध्न भारती ने बताया कि पुलिस मेरे साथ अन्याय कर रही है. मुझे चार अपराधियों ने एक पीठ में और 3 पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था. मेरी जान बहुत मुश्किल से बच पाई है. अब फिर जान पर बन आया है हर दिन केस समझौता करने की बात कही जाती है. कहा जाता है कि केस समझौता कर लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मैं हाल में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में आरोपी को देखा हूं. उसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी से मुलाकात करने आये हैं. लेकिन आईजी से मुलाकात नहीं हुई तो आवेदन देकर लौट रहे हैं.


पूर्व सीएम से भी की थी न्याय की मांग
गौरतलब है कि पीड़ित पूर्व एसएसपी राजीव मिश्रा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से न्याय के लिए गुहार लगाया है. लेकिन आज तक पीड़ित को न ही न्याय मिला और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

गया: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पितामहेश्वर के शीतला मंदिर के निकट बीते 13 अगस्त 2020 को राजू भारती उर्फ शत्रुघ्न भारती को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अस्पताल से इलाज करवाने के बाद पीड़ित आरोपियों को पकड़ने के लिए दर-दर भटक रहा है. इसी बीच पीड़ित ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नामांकन में आरोपी को देखा है. आरोपी को बेखौफ घूमते देख पीड़ित ने मगध प्रमंडल के आईजी से गुहार लगाई है कि आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.


दो माह तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
गया शहर का चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गोलीकांड मामले में गया पुलिस ने दो माह तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. पुलिस के कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. पीड़ित ने आरोपी बुलबुल साव को गया नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नामांकन के दौरान देखा है.

प्रॉपर्टी डीलर न्याय के लिए भटक रहा दर-दर.

एक पीठ में और 3 पेट में लगी थी गोली
पीड़ित शत्रुध्न भारती ने बताया कि पुलिस मेरे साथ अन्याय कर रही है. मुझे चार अपराधियों ने एक पीठ में और 3 पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था. मेरी जान बहुत मुश्किल से बच पाई है. अब फिर जान पर बन आया है हर दिन केस समझौता करने की बात कही जाती है. कहा जाता है कि केस समझौता कर लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मैं हाल में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में आरोपी को देखा हूं. उसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी से मुलाकात करने आये हैं. लेकिन आईजी से मुलाकात नहीं हुई तो आवेदन देकर लौट रहे हैं.


पूर्व सीएम से भी की थी न्याय की मांग
गौरतलब है कि पीड़ित पूर्व एसएसपी राजीव मिश्रा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से न्याय के लिए गुहार लगाया है. लेकिन आज तक पीड़ित को न ही न्याय मिला और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.