गया: बिहार के गया में सगी बहनों से छेड़खानी (Molestation Of Sisters in Gaya) के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत स्कूल और कोचिंग जाते समय दो सगी बहनों को एक युवक बार-बार चाकू का भय दिखाकर छेड़खानी करता था. तभी परिजनों ने जानकारी मिलने के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. तभी पुलिस ने छापेमारी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तारी किया है. परिजनों के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी 21 अप्रैल को दर्ज की गई थी.
ये भी पढे़ं- Gaya Crime : गया में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी, घर पर बुलाकर विद्यालय संचालक ने की हरकत
गांव की बच्चियों के साथ छेड़छाड़: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके की दो ग्रामीण बच्चियों के साथ एक युवक स्कूल-कोचिंग जाते समय पीछा करता था. रास्ते में ही दोनों बहनों को चाकू दिखाकर डराता धमकाता भी था. इस तरह की घटना के बाद दोनों बहनें इस कदर डर गई कि वे स्कूल जाने से कतराने लगी. परिजनों ने मगध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई और पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इस आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया. तभी संबंधित थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.
एसएसपी ने दिया था गिरफ्तारी का निर्देश: गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 'बीते 21 अप्रैल को मगध विश्वविद्यालय थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके मुताबिक स्कूल-कोचिंग जाने वाली दो बहनों के साथ एक युवक बदतमीजी और छेड़खानी करता था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है'.