गया: बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना की पुलिस ने एक केस के नामजद अभियुक्त गौतम कुमार को गिरफ्तार किया था. गुरुआ थाना के रक्सा गांव में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस ने थाने में लाया था. पूछताछ किए जाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था और न्यायालय में ले जाने की तैयारी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Gaya News: पुलिस में पारदर्शिता लाने की पहल, गया के सभी थानों में अब अपर थानाध्यक्ष की होगी पोस्टिंग
चाहरदीवारी फांदकर हुआ फरार: इस बीच गिरफ्तार अभियुक्त ने अचानक से पुलिस को चकमा दिया और चौकीदार को झटका देते हुए थाने की चाहरदीवारी फांदकर फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त इतनी तेजी से भागा कि पुलिस को सोचने का मौका ही नहीं मिला. गिरफ्तार अभियुक्त के फरार हो जाने की खबर थाने में फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने उसके भागने की दिशा में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
किस मामले में है आरोपी?: बताया गया है कि गुरुआ थाने की पुलिस ने गौतम कुमार की गिरफ्तारी की थी. इसके खिलाफ गुरुआ थाना में एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. इसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था लेकिन थाने में लाए जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया.
"गौतम कुमार नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. उसे थाने में लाया गया था. पुलिस और चौकीदार की देखरेख में उसे रखा गया था और कोर्ट में पेशी की तैयारी थी. इसी बीच गिरफ्तार अभियुक्त चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए चिह्नित स्थानों पर छापेमारी कर रही है"- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरुआ थाना