गया: जिले के गया कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. एबीवीपी ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारे लगाते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर पुतला दहन किया. छात्रों ने स्नातकोत्तर में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पीजी के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी
एबीवीपी ने पीजी के नामांकन शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को एमयू के वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गया कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष मारवेंद्र पांडेय ने कहा एमयू के नए वीसी के आने के बाद से पीजी के फीस में बढ़ोतरी हुई है. हम बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. अगर जल्द ही फीस पिछले साल की तरह कम नहीं किए गए तो, आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही अवहेलना
छात्र नेता प्रशांत ने बताया मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज में नामांकन की फीस बढ़ा दी गई है. साथ ही इस कॉलेज में मुख्यमंत्री के आदेश भी की अवहेलना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने पीजी तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही थी. लेकिन, उनके आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके बारे में कई बार वीसी को बताया गया है. लेकिन, उन्होंने इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है.