गया : जिला के टिकारी स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में स्नातक में नामांकन नहीं होने पर एबीवीपी से जुड़े छात्र कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी.
मगध विश्वविद्यालय की अनुमण्डल में एकमात्र अंगीभूत इकाई सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड में स्पॉट नामांकन कराया जा रहा था. महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की स्वीकृत सीट को कम कर दिया गया, जिससे कई छात्र नामांकन कराने से वंचित हो गए. इसको लेकर एबीवीपी ने महाविद्यालय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
'महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा लाल फीताशाही दिखाते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता प्रधानाचार्य के विरुद्ध आंदोलन करेंगे'- सौरभ शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, एबीवीपी
शनिवार को एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं की मांग पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य ने विशेष दबाव की बात कहते हुए स्पॉट नामांकन स्थगित कर दिया. मंगलवार को प्रधानाचार्य ने स्पॉट नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी.
संगठन ने जताया विरोध
स्नातक के सीट न बढ़ने व स्पॉट नामांकन स्थगित होने के आदेश के रद्द होने की सूचना मिलते ही बुधवार को एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं और नामांकन से वंचित छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया. छात्रों के विरोध के कई घंटे बाद भी महाविद्यालय प्रशासन उनसे बात करने नहीं पहुंचा. लिहाजा, छात्र और आक्रोशित हो गए.