गया : बिहार के गया में जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यदि सम्राट चौधरी ने माफी नहीं मांगी, तो मानहानि का केस किया जाएगा. मामला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान का है, जिसमें उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बीते दिन दिए गए भोज में मीट भात के बीच शराब परोसने की भी बात कही थी.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics : 'सम्राट चौधरी 2 दिनों में मांगे माफी नहीं तो करेंगे केस', उमेश कुशवाहा ने दी चेतावनी, जानें मामला
'अनाम शनाप देते हैं बयान, मुख्यमंत्री नहीं बन जाएंगे' : जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मान में दिए गए भोज पार्टी में शराब परोसे जाने का जिक्र किया गया है. बिना किसी तरह के तथ्य के अनाप-शनाप बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दे रहे हैं. यह इनकी आदत बन चुकी है. इस तरह की प्रतिक्रिया देना शोभा के योग्य नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह टिप्पणी करना बिल्कुल ही गलत है. इस तरह से अनाप-शनाप बोलने से वह मुख्यमंत्री नहीं बन जाएंगे. भाजपा भ्रम में है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देने से पार्टी को फायदा होगा.
''यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भोज में शराब वाले बयान को लेकर माफी नहीं मांगी, तो हम लोग आगे की रणनीति तय करेंगे. माफी नहीं मांगने की स्थिति में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार अनाप-शनाप बयान देते हैं. यदि उनके पास इस तरह का बयान के बीच कोई सबूत है, तो पेश करें अन्यथा यदि शराब वाले बयान को लेकर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो मानहानि का केस दर्ज करेंगे.''- अभय कुशवाहा, जिला अध्यक्ष, जदयू, गया