गयाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने गया-वजीरगंज मुख्य सड़क को जामकर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
गोलीबारी में एक की मौत
घटना थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे गांव की है. जहां पुराने विवाद में ननौक साव के पुत्र बिट्टू साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड गोली चलाई गई थी.
पुलिस ने की लाठीचार्ज
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी डीएसपी, सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी.
आक्रोशित लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.