गया(शेरघाटी): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला गया-डोभी सड़क मार्ग पर बजौरा मोड़ के पास का है. जहां एक बाइक सवार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराकर घायल हो गया. घायल की पहचान निंगरी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के छात्र ने पटना में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बजौरा से पंजाब नेशनल बैंक कार्य करके लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे स्थित पेड़ में टकरा गई. जिसकी वजह से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया गया है. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है.