गया: गया: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में सरबहदा के पास 1 जुलाई को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गया-पटना मेन रोड को 2 घंटे तक जाम रखा.
मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में मठिया गांव निवासी 26 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. वो एक निजी कंपनी में गाड़ी चलाता था. सड़क दुर्घटना में घायल होने केे बाद उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था.
पुलिस और लोगों के बीच झड़प
मुआवजे की मांग को लेकर किए गए सड़क जाम से वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हो गई. उसके बाद मौके पर चंदौती और चकानंद थाने की पुलिस पहुंची और सड़क जाम हटाया. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.