ETV Bharat / state

गया: डाकघर में महिला का बैग लेकर भागा चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज

पोस्ट ऑाफिस में महिला एजेंट फिक्स डिपॉजिट करने गई थी, तभी चोर भीड़ का फायदा उठाते हुए बैग लेकर फरार हो गया. हालांकि चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

सीसीटीवी में कैद वारदात
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:29 AM IST

गया: जिले के प्रधान डाकघर में लाखों की चोरी हुई है. दरअसल यहां एक चोर महिला एजेंट का बैग लेकर चंपत हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. मामला शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर का है. महिला एजेंट विद्या सिन्हा ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. इस क्रम में जब वह कार्यालय के काउंटर पर कुछ कागजात पर साइन करने गई, तभी मौका देखकर अज्ञात चोर बैग लेकर फरार हो गया. महिला के मुताबिक उसके बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये थे.

महिला का बैग लकेर फरार चोर

चंद मिनट में बैग लेकर भागने में सफल चोर
पीड़िता ने बताया कि वह 19 सालों से डाकघर में एजेंट का काम कर रही है. सोमवार को वह अपने ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. उसने बताया कि चंद सेकेंड के लिए अपना बैग छोड़कर काउंटर पर गई थी. इस दौरान कोई उसका बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये, कस्टमर के पासबुक, फोन और एटीएम थे. हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह बैग लेकर भागने में सफल हुआ है.

पुलिस से की शिकायत
महिला एजेंट ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक चोर की गिरफ्तारी नही ंहो पाई है.

गया: जिले के प्रधान डाकघर में लाखों की चोरी हुई है. दरअसल यहां एक चोर महिला एजेंट का बैग लेकर चंपत हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. मामला शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर का है. महिला एजेंट विद्या सिन्हा ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. इस क्रम में जब वह कार्यालय के काउंटर पर कुछ कागजात पर साइन करने गई, तभी मौका देखकर अज्ञात चोर बैग लेकर फरार हो गया. महिला के मुताबिक उसके बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये थे.

महिला का बैग लकेर फरार चोर

चंद मिनट में बैग लेकर भागने में सफल चोर
पीड़िता ने बताया कि वह 19 सालों से डाकघर में एजेंट का काम कर रही है. सोमवार को वह अपने ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. उसने बताया कि चंद सेकेंड के लिए अपना बैग छोड़कर काउंटर पर गई थी. इस दौरान कोई उसका बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये, कस्टमर के पासबुक, फोन और एटीएम थे. हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह बैग लेकर भागने में सफल हुआ है.

पुलिस से की शिकायत
महिला एजेंट ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक चोर की गिरफ्तारी नही ंहो पाई है.

Intro:गया के प्रधान डाकघर के कार्यालय से महिला प्रधान के बैग से 3 लाख 75 हजार रुपया चोर उड़ा लेंगे। सिविल लाइंस थाना अंतर्गत जी.बी रोड स्थित हेड पोस्टऑफिस डाकघर के महिला एजेंट विद्या सिन्हा जब कार्यालय के काम मे व्यस्त थी चोर इस मौके का फायदा उठाकर महिला एजेंट का बैग लेकर भागने में सफल रहा। पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं।


Body:गया शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर से चोर ने शरेआम सैकड़ो भीड़ से महिला एजेंट का बैग लेकर उड़ गया। हेड पोस्ट ऑफिस में ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट के रुपया जमा कराने आयी महिला प्रधान का अज्ञात चोर ने पर्स लेकर भागने में सफल रहा। पीड़ित महिला विद्या सिन्हा बाईपास मारनपुर के रहने वाली हैं। विद्या सिन्हा 19 सालो से प्रधान डाकघर में महिला प्रधान की कार्य कर रही है।

पीड़ित महिला विद्या सिन्हा ने बताया आज जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर के ऑफिस के अंदर अपना पर्स काउंटर पर रखकर कागजात पर साइन कर रही थी। कुछ मिनटों में जब वापस आकर देखी तो उस काउंटर पर पर्स नही है। सीसीटीवी फुटेज में जब देखा गया तो एक चोर पैसे से भरा बैग उठाकर लेकर जा रहा है। महिला एजेंट ने बताया बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये , सारे कस्टमर का पासबुक, मोबाइल एवं मेरा एटीएम कार्ड रखा हुआ था।

महिला एजेंट सिविल लाइन थाना पहुँचकर आवेदन देकर गुहार लागई हैं मेरा पैसा जल्द ही रिवकर हो जाये।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.