गया: बाराचट्टी थाना अंतर्गत सोमिया जंगल इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान काहूदाग गांव निवासी काशी यादव के बेटे मोहन यादव के रूप में की गई है. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
ससुराल से लौट रहा था युवक
बताया जा रहा है कि मोहन यादव अपने ससुराल मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनी गांव गया हुआ था. वहां से वो शाम के समय में अपने घर काहूदाग के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद मोहन के परिजनों ने उसके ससुराल वालों से संपर्क किया तो पता चला कि वो शाम के समय ही चला गया है. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि मोहन का शव सोमिया मोड़ के पास वाले जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद ग्रामीण और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी रामलखन पंडित के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.