ETV Bharat / state

मगध मेडिकल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार हथियार के साथ 1 अपराधी गिरफ्तार - Magadh Medical Police

मगध मेडिकल पुलिस ने गोपी बिगहा में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की कार्रवाई में दो देशी थ्रनेट और दो पिस्टल बरामद किए गए है. जबकि एक मनोज यादव नाम का अपराधी गिरफ्तार किया गया है.

हथियार बरामद
हथियार बरामद
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:23 AM IST

गया: मगध मेडिकल थाना अंतर्गत गोपी बिगहा में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस की घेराबंदी में अपराधी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार हथियार बरामद की गई है. जिसमें दो थ्रनेट और दो पिस्टल है.

यह भी पढ़ें: SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

अपराध संचालित होने की मिली थी सूचना
मगध मेडिकल पुलिस के मुताबिक, हालिया दिनों से लगातार सूचना आ रही थी, कि गोपी बिगहा में महेश यादव के ठिकाने की ओर से लगातार फायरिंग की जाती है. कुछ तरह के अपराध भी संचालित होने की बात सामने आ रही थी. मामले को लेकर पुलिस की टीम शनिवार को सिविल ड्रेस में पहुंची थी.
इस दौरान पुलिस की टीम ने जो देखा तो भौंचका रह गई. इसके बाद महेश यादव के घर की घेराबंदी प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई. घेराबंदी के दौरान चार हथियार बरामद किए गए. बरामद किए हथियार में दो देशी थ्रनेट और दो पिस्टल है.

"महेश यादव के खिलाफ लगातार सूचना मिल रही थी. इसे लेकर उसके गोपी बिगहा स्थित आवास पर छापेमारी की गई तो चार हथियार बरामद किए गए. सभी हथियार लोडेड हैं. दस कारतूस और बरामद की गई है." राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी

प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 'छापेमारी के दौरान मनोज यादव को पकड़ा गया है, जो चंदौती थाना के गोविन्दपुर का बताया जाता है। यह खुद को महेश यादव का भगिना बता रहा है'

gaya
अपराधी गिरफ्तार.

हथियार के बल अपराधी क्षेत्र में मचाते थे आतंक
उन्होंने बताया कि महेश यादव के पुत्र संग्राम यादव ने भी अपने पास हथियार रखा था. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही वह हथियार फेंककर मौके से भाग निकला. बताया कि महेश यादव व अन्य ने हथियार के बल पर आतंक फैला रखा था. लोग शिकायतें तो कर रहे थे, पर खुलकर सामने नहीं आ रहे थे. इसके बीच पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

गया: मगध मेडिकल थाना अंतर्गत गोपी बिगहा में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस की घेराबंदी में अपराधी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार हथियार बरामद की गई है. जिसमें दो थ्रनेट और दो पिस्टल है.

यह भी पढ़ें: SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

अपराध संचालित होने की मिली थी सूचना
मगध मेडिकल पुलिस के मुताबिक, हालिया दिनों से लगातार सूचना आ रही थी, कि गोपी बिगहा में महेश यादव के ठिकाने की ओर से लगातार फायरिंग की जाती है. कुछ तरह के अपराध भी संचालित होने की बात सामने आ रही थी. मामले को लेकर पुलिस की टीम शनिवार को सिविल ड्रेस में पहुंची थी.
इस दौरान पुलिस की टीम ने जो देखा तो भौंचका रह गई. इसके बाद महेश यादव के घर की घेराबंदी प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई. घेराबंदी के दौरान चार हथियार बरामद किए गए. बरामद किए हथियार में दो देशी थ्रनेट और दो पिस्टल है.

"महेश यादव के खिलाफ लगातार सूचना मिल रही थी. इसे लेकर उसके गोपी बिगहा स्थित आवास पर छापेमारी की गई तो चार हथियार बरामद किए गए. सभी हथियार लोडेड हैं. दस कारतूस और बरामद की गई है." राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी

प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 'छापेमारी के दौरान मनोज यादव को पकड़ा गया है, जो चंदौती थाना के गोविन्दपुर का बताया जाता है। यह खुद को महेश यादव का भगिना बता रहा है'

gaya
अपराधी गिरफ्तार.

हथियार के बल अपराधी क्षेत्र में मचाते थे आतंक
उन्होंने बताया कि महेश यादव के पुत्र संग्राम यादव ने भी अपने पास हथियार रखा था. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही वह हथियार फेंककर मौके से भाग निकला. बताया कि महेश यादव व अन्य ने हथियार के बल पर आतंक फैला रखा था. लोग शिकायतें तो कर रहे थे, पर खुलकर सामने नहीं आ रहे थे. इसके बीच पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.